28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंदौर में भारत-श्रीलंका टी-20 मैच का सबसे सस्ता टिकट

इंदौर : मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) ने यहां भारत और श्रीलंका के बीच यहां आगामी सात जनवरी को खेले जाने वाले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के टिकटों की दरें घोषित कर दी हैं. दोनों देशों की टी-20 सीरीज के इस दूसरे मैच के सबसे सस्ते टिकट के लिये दर्शकों को 500 रुपये खर्च करने होंगे. एमपीसीए […]

इंदौर : मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) ने यहां भारत और श्रीलंका के बीच यहां आगामी सात जनवरी को खेले जाने वाले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के टिकटों की दरें घोषित कर दी हैं.

दोनों देशों की टी-20 सीरीज के इस दूसरे मैच के सबसे सस्ते टिकट के लिये दर्शकों को 500 रुपये खर्च करने होंगे. एमपीसीए के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि होलकर स्टेडियम में आयोजित इस टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले का गवाह बनने की इच्छा रखने वाले दर्शकों को सामान्य श्रेणियों की अलग-अलग दीर्घाओं के हरेक टिकट के लिये 500 से 4,920 रुपये तक चुकाने होंगे.

इस स्टेडियम की क्षमता करीब 27,000 दर्शकों की है. अधिकारी ने बताया कि टिकटों की ऑनलाइन बिक्री बुधवार सुबह छह बजे से शुरू होगी. भारतीय टीम अपनी सरजमीं पर श्रीलंका के खिलाफ आगामी पांच जनवरी से तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी. ये मैच क्रमश: गुवाहाटी, इंदौर और पुणे में खेले जाने हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें