9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुलाबी गेंद के साथ खेलना और फील्डिंग करना चुनौतीपूर्ण : कोहली

कोलकाता : भारतीय कप्तान विराट कोहली को गुलाबी गेंद ‘हॉकी की भारी गेंद’ जैसी लगती है और उनका मानना है कि इसके वजन, कठोरता और रंग के कारण फील्डिंग करना चुनौतीपूर्ण होगा . कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ ऐतिहासिक पहले दिन रात के टेस्ट से पूर्व कहा ,‘‘ मैं फील्डिंग सत्र में हैरान रह गया […]

कोलकाता : भारतीय कप्तान विराट कोहली को गुलाबी गेंद ‘हॉकी की भारी गेंद’ जैसी लगती है और उनका मानना है कि इसके वजन, कठोरता और रंग के कारण फील्डिंग करना चुनौतीपूर्ण होगा . कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ ऐतिहासिक पहले दिन रात के टेस्ट से पूर्व कहा ,‘‘ मैं फील्डिंग सत्र में हैरान रह गया . स्लिप में गेंद इतनी जोर से लगी जैसे हॉकी की भारी गेंद हो . वैसी सिंथेटिक गेंदों की तरह जिनसे हम बचपन में खेलते थे .’

‘ उन्होंने कहा ,‘‘ ऐसा इसलिए है क्योंकि गेंद में अतिरिक्त चमक है . यह अधिक कठोर है . यही वजह है कि भारी लगती है . थ्रो में भी अधिक मेहनत करनी होती है .’ कोहली ने कहा ,‘‘ दिन के समय ऊंचे कैच लपकना मुश्किल होगा . लाल या सफेद गेंद से पता चल जाता है कि गेंद आप तक कब पहुंचेगी लेकिन गुलाबी गेंद में यह पकड़ पाना मुश्किल है .’

उन्होंने कहा ,‘‘ फील्डिंग सत्र काफी चुनौतीपूर्ण रहे . लोग हैरान रह जायेंगे कि गुलाबी गेंद कितनी चुनौतीपूर्ण होती है .’ ढलते सूरज की रोशनी में गुलाबी गेंद को खेलना सबसे बड़ी चुनौती माना जा रहा है . कोहली ने कहा ,‘‘ दृश्यता कम होने और रंग को पकड़ने में परेशानी होने से चुनौती और कठिन हो जायेगी हमने कल अभ्यास किया तो भी ऐसा महसूस हुआ .’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें