24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डे-नाइट टेस्ट में कमेंट्री करेंगे धौनी, ब्रॉडकास्टर ने भेजा प्रस्ताव

नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी 22 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में होनेवाले डे-नाइट टेस्ट मैच में एक नयी भूमिका में नजर आ सकते हैं. भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कोलकाता में खेला जाना है. ये पहला मौका […]

नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी 22 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में होनेवाले डे-नाइट टेस्ट मैच में एक नयी भूमिका में नजर आ सकते हैं. भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कोलकाता में खेला जाना है. ये पहला मौका होगा, जब भारतीय टीम डे-नाइट टेस्ट खेलेगी या भारत में कोई डे-नाइट टेस्ट खेला जायेगा. इस मैच के साथ महेंद्र सिंह धौनी कमेंटरी में अपना डेब्यू कर सकते हैं.

होस्ट ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने ये प्रपोजल दिया है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) अध्यक्ष सौरव गांगुली को अब इस पर मुहर लगानी है. प्लान के मुताबिक पूर्व कप्तानों को इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में इनवाइट किया जायेगा और वो भारतीय टेस्ट इतिहास के यादगार पलों को याद करेंगे. एजेंसी के मुताबिक : भारतीय टेस्ट कप्तानों को डे-1 और डे-2 पर इनवाइट किया जायेगा. सभी कप्तान मैदान पर मौजूदा कप्तान विराट कोहली और टीम के बाकी सदस्यों के साथ नेशनल एंथम के दौरान मौजूद रहेंगे और फिर पूर्व कप्तान कमेंटरी बॉक्स में जायेंगे और अपने टेस्ट करियर के यादगार पल शेयर करेंगे.

पूर्व टेस्ट क्रिकेट भी शेयर करेंगे अपने अनुभव

वीवीएस लक्ष्मण, सौरव गांगुली, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले और राहुल द्रविड़ 2001 टेस्ट मैच की यादें शेयर करेंगे, तो बड़ी स्क्रीन पर दिखाई भी जायेगी. धौनी आइसीसी विश्व कप 2019 के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. कुछ ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि इस दौरान धौनी इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास की भी घोषणा कर सकते हैं.

इस दौरान धौनी वेस्टइंडीज दौरा, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होम सीरीज और बांग्लादेश के खिलाफ होम सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं हैं. इसके अलावा भारत के प्रैक्टिस सेशन के भी लाइव टेलीकास्ट का प्लान है. फैंस को ट्रेनिंग देखने के लिए फ्री एंट्री भी दी जा सकती है. प्रैक्टिस सेशन का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स पर होगा. इसके अलावा क्राउड से ऑडियो कमेंटरी कराने का भी प्लान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें