11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हरभजन सिंह की PM मोदी से अपील : हमें उत्तर भारत के प्रदूषण से बचाओ

नयी दिल्ली : भारत के सीनियर क्रिकेटर हरभजन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों से उत्तर भारत में वायु प्रदूषण कम करने के लिये कोई ठोस तरीका ढूंढने की अपील की है. हाल में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बेहद खतरनाक स्थिति में पहुंच गया […]

नयी दिल्ली : भारत के सीनियर क्रिकेटर हरभजन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों से उत्तर भारत में वायु प्रदूषण कम करने के लिये कोई ठोस तरीका ढूंढने की अपील की है.

हाल में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बेहद खतरनाक स्थिति में पहुंच गया था तथा कुछ स्थानों पर यह 999 तक चला गया जो कि आम आदमी के स्वास्थ्य के लिये बेहद हानिकारक है. दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लोक स्वास्थ्य को लेकर आपात स्थिति घोषित कर दी गयी और स्कूल मंगलवार तक बंद कर दिये गये.

हरभजन ने ट्विटर पर एक वीडियो प्रेषित करके यह अपील की है. उन्होंने कहा, मैं उत्तर भारत में प्रदूषण के बारे में बात करना चाहता हूं. हम सभी इसका कारण हैं और मैं भी इनमें शामिल हूं. हम जो गाड़ियां चलाते हैं उससे वातावरण दूषित होता है. इसके अलावा पिछले कुछ वर्षों से हमें पता चला है कि पराली जलाने से हवा काफी दूषित हो जाती है.

उन्होंने आगे कहा, यह प्रत्येक बच्चे या उस जगह पर रहने वाले लोगों के लिये खतरनाक है. ऐसा भी पता चला है कि अगर यही हालात रहे तो उम्र सात से दस साल कम हो जाएगी. हमें इस पर कार्रवाई करनी होगी. हरभजन ने कहा, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करता हूं. मैं दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों से आग्रह करता हूं कि वे प्रधानमंत्री मोदी से मिलें. आपको किसानों और हर जीव जंतु को ध्यान में रखकर ऐसा उपाय ढूंढना होगा जिससे सब का भला हो. मैं चाहूंगा कि यह बैठक जल्द से जल्द हो.

इस आफ स्पिनर ने कहा, प्रधानमंत्री जी कृपा करके इसको अपना समय दीजिये और हमें रास्ता दिखाइये कि भारत को स्वच्छ के साथ स्वस्थ भारत भी कैसे बनाया जा सकता है. अपने वातावरण को साफ सुथरा बनाने के लिये हम सब आपके साथ हैं. हम अपनी तरफ से हर तरह का योगदान देंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel