18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश ने पाकिस्तान को टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार से बचाया

सिडनी : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ऑरोन फिंच की ताबड़तोड़ पारी पर बारिश ने पानी फेर दिया जिससे पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय शृंखला में रविवार को खेला गया पहला मुकाबला बेनतीजा रहा. बारिश से प्रभावित मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पाकिस्तान ने 15 ओवर में पांच विकेट पर 107 रन […]

सिडनी : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ऑरोन फिंच की ताबड़तोड़ पारी पर बारिश ने पानी फेर दिया जिससे पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय शृंखला में रविवार को खेला गया पहला मुकाबला बेनतीजा रहा.

बारिश से प्रभावित मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पाकिस्तान ने 15 ओवर में पांच विकेट पर 107 रन बनाये जिसके बाद डकवर्थ लुइस प्रणाली से ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 119 रन का लक्ष्य मिला.

ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 3.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 41 रन बना लिया. इस दौरान फिंच काफी आक्रामक रहे जिन्होंने 16 गेंद की नाबाद पारी में पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 37 रन बनाये.

पिछले तीन मैचों में अपना विकेट गंवाये बिना 217 रन बनाने वाले वार्नर ने इस दौरान चार गेंद में दो रन (नाबाद) बनाये. बारिश के कारण आगे का खेल संभव नहीं हुआ और मैच को बेनतीजा घोषित कर दिया गया.

फिंच ने कहा, यह निराशाजनक है, लेकिन आप मौसम के बारे में बहुत कुछ नहीं कर सकते. हमने वास्तव में अच्छा खेला. उन्हें 15 ओवर में 107 रन पर रोकना एक शानदार प्रयास था और फिर लक्ष्य को हासिल करने के लिए हम सही तरीके से आगे बढ़े.

मैच में अगर 11 गेंद का खेल और हो जाता तो इसका नतीजा निकल जाता. दोनों टीमों की पारी के बीच 20 मिनट का ब्रेक लिया गया जो ऑस्ट्रेलिया को महंगा पड़ा. फिंच ने कहा, आप ओवर को कम करने के बाद भी पारी के बीच में 20 मिनट का ब्रेक रख रहे हैं. इसका कोई मतलब नहीं निकलता है, लेकिन यह नियमों का हिस्सा है और आप इसमें कुछ नहीं कर सकते.

श्रीलंका के खिलाफ घरेलू शृंखला में 3-0 की हार के बाद पाकिस्तान की टीम इस शृंखला में नये कप्तान बाबर आजम के नेतृत्व में मैदान पर उतरी. आजम ने टी20 रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 38 गेंद की पारी में नाबाद 59 रन बनाये.

उन्होंने इस दौरान पांच चौके और दो छक्के लगाये. टी20 में आजम का यह 11वां अर्धशतक है. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने आजम के अलावा सिर्फ मोहम्मद रिजवान ही कुछ संघर्ष कर सके. उन्होंने 33 गेंद में 31 रन बनाये. शृंखला का दूसरा मुकाबला मंगलवार को कैनबरा में खेला जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें