32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

धौनी के रिटायरमेंट पर भड़के फैंस, #NeverRetireDhoni, #ThankyouDhoni के साथ दिया जवाब

कोलकाता : भारतीय क्रिकेट के प्रशंसक मंगलवार सुबह से ही सकते में थे, क्योंकि एमएस धौनी के संन्यास लेने या भारत के क्रिकेटर के रूप में उनकी भविष्य की योजनाओं पर कोई खबर नहीं होने के बावजूद ट्विटर पर # धौनी रिटायर ने ट्रेंड करना शुरू कर दिया. इसके बाद देश-विदेश में धौनी के प्रशंसकों […]

कोलकाता : भारतीय क्रिकेट के प्रशंसक मंगलवार सुबह से ही सकते में थे, क्योंकि एमएस धौनी के संन्यास लेने या भारत के क्रिकेटर के रूप में उनकी भविष्य की योजनाओं पर कोई खबर नहीं होने के बावजूद ट्विटर पर # धौनी रिटायर ने ट्रेंड करना शुरू कर दिया. इसके बाद देश-विदेश में धौनी के प्रशंसकों ने अफवाह फैलाने वालों की जमकर क्लास ली. फैन्स ने बल्लेबाज और विकेटकीपर के रूप में धौनी की उपलब्धियों और कीर्तिमानों के बारे में चर्चा शुरू कर दी. कुछ प्रशंसकों ने तो #NeverRetireDhoni और #ThankYouDhoni के साथ ट्वीट करना शुरू कर दिया.

दरअसल, 38 साल के धौनी के संन्यास के बारे में अफवाहें, तब से चल रही हैं, जब उन्होंने इंग्लैंड में विश्व कप-2019 से भारत के बाहर होने के बाद क्रिकेट से ब्रेक लिया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हारने के बाद टीम इंडिया विश्व कप टूर्नामेंट से बाहर हो गयी थी. आखिरी बार धौनी को उस मैच में मैदान पर देखा गया था.
पिछले दिनों रांची टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका पर भारत की जीत के बाद उन्होंने टीम इंडिया से मुलाकात की. चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने दो दिन पहले ही एक पुराना वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह टेबल टेनिस खेलते नजर आ रहे हैं.
धौनी को भारतीय क्रिकेट के सफलतम कप्तानों और खिलाड़ियों में से एक माना जाता है. भारतीय क्रिकेट को ऊंचाइयों पर पहुंचाने में रांची के इस स्टार का बड़ा योगदान है. यही कारण है कि देश-विदेश में धौनी के फैंस की संख्या भी बहुत है और फैंस भी उनसे भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं.
माही के प्रशंसकों ने अफवाह फैलाने वालों की जमकर लगायी क्लास
गांगुली ने कहा था- हर प्लेयर का सम्मान होगा
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद के बाद धौनी के रिटायरमेंट पर कहा था कि ‘धौनी भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी हैं और जब तक मैं हूं, हर प्लेयर का सम्मान किया जायेगा. वैसे भी जो चैंपियन होते हैं, वह खत्म नहीं होते हैं.’
कोच रवि शास्त्री ने आलोचकों को दिया था करारा जवाब
हाल ही में कोच रवि शास्त्री ने धौनी के भविष्य को लेकर उन पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब दिया था. उन्होंने कहा था कि ‘धौनी पर बोलने वालों में से अधिकांश अपने जूतों के फीते तक सही से नहीं बांध सकते. आलोचकों को देखना चाहिए कि धौनी ने देश के लिए क्या उपलब्धियां हासिल की हैं. लोग इतनी जल्दी में क्यों हैं कि वह अब संन्यास ले लें? शायद उनके पास बात करने के लिए कोई और मुद्दा नहीं है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें