10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोले सचिन तेंदुलकर- किरदार अनेक पर शहंशाह बस एक, विजय दीनानाथ चौहान..पूरा नाम…

मुंबई : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के सम्मान के लिए चुना गया है जिसके बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग चुका है. बधाई देने वालों में एक नाम क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का भी है जिन्होंने अलग ही अंदाज में बिग बी को बधाई दी है. सचिन ने […]

मुंबई : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के सम्मान के लिए चुना गया है जिसके बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग चुका है. बधाई देने वालों में एक नाम क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का भी है जिन्होंने अलग ही अंदाज में बिग बी को बधाई दी है. सचिन ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि विजय दीनानाथ चौहान..पूरा नाम. बाप का नाम दीनानाथ चौहान…मां का नाम सुहासनी चौहान…गांव मांडवा…उमर 36…यह पंक्ति मुझे रोज रोमांचित करते हैं… किरदार अनेक पर शहंशाह बस एक….

आपको बता दें कि ऐलान के बाद बुधवार को अमिताभ ने कहा कि दादा साहेब फाल्के सम्मान के लिये चुने जाने पर आभार व्यक्त करने के लिये उनके पास शब्द नहीं हैं. सिनेमा में 50 साल पूरे कर चुके 76 वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की. बच्चन ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि आभार जताने के लिये शब्द कम पड़ रहे हैं… कृतज्ञ हूं मैं, परिपूर्ण, आभार और धन्यवाद… मैं केवल एक विनयपूर्ण, विनम्र अमिताभ बच्चन हूं…बहुत… बहुत आभार…

गौर हो कि मंगलवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रसिद्ध अभिनेता अमिताभ बच्चन को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए वर्ष 2018 का दादासाहेब फाल्के पुरस्कार देने की मंगलवार को घोषणा की. दादा साहेब फाल्के पुरस्कार भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान है. इससे पहले दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना इस पुरस्कार से सम्मानित हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें