लंदन : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज ड्रॉ होने के बाद दोनों ही टीम के खिलाड़ी जश्न में डूबे हैं. सीरीज खत्म होने के बाद दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने आपस में ड्रेसिंग रूम साझा किया.
ड्रेसिंग रूम में जश्न मनाते खिलाड़ियों की तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. गौरतलब हो इंग्लैंड ने पांचवें और अंतिम एशेज टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को 135 रन से हराकर शृंखला 2-2 से बराबर की और घरेलू सत्र का सकारात्मक अंत किया जिसमें टीम विश्व कप भी जीतने में सफल रही.
ओवल में मेजबान टीम की जीत के साथ 1972 के बाद पहली बार कोई एशेज शृंखला ड्रॉ रही. ऑस्ट्रेलिया हालांकि एशेज ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखेगा, क्योंकि उसने दोनों देशों के बीच पिछली एशेज शृंखला जीती थी.