नयी दिल्ली : वेस्टइंडीज का सुपड़ा साफ कर कई रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस समय सोशल मीडिया पर अपनी एक तसवीर को लेकर ट्रोल हो रहे हैं.
दरअसल विराट कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक शर्टलेस तसवीर शेयर की है. तसवीर के साथ विराट ने लिखा, जब तक हम खुद के भीतर देखते हैं, हमें बाहर कुछ भी देखने की जरूरत नहीं है.
विराट ने मैसेज तो बड़ा दिया, लेकिन अपनी तसवीर को लेकर तेजी से ट्रोल हो गये. विराट के फैन्स ने तसवीर पर कमेंट्स करते हुए कहा, लगता है आपका चालान कट गया. एक अन्य फैन्स ने लिखा, अब विराट का किसने चालान काट दिया. एक अन्य यूजर्स ने लिखा, ओ , हेलो कप्तान साहब ये क्या हाल बना रखा है..जोरू से झगड़ा कर लिए हो, या चालान कटवा लिए हो…अब जो हुआ सो कपड़े पहन लो कप्तान जी.
https://twitter.com/imVkohli/status/1169540309648166913?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/VishalSatra1/status/1169558924078407680?ref_src=twsrc%5Etfw
एक अन्य यूजर्स ने कोहली को सलाह देते हुए कहा, स्मीथ टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक हो गये हैं. कुछ करो भाई…तसवीरें बाद में पोस्ट कर लेना…. अभ्यास करो. एक अन्य शख्स ने लिखा, भाई ये क्या हालत बना के रखी है तुने…कुछ खाया पिया करो… एक अन्य ने लिखा, ये बात कपड़े पहन कर भी बोल सकते थे भाई….कौन सी मिनिंग बदल जाती….
Ye baat kapde pehen kar bhi bol sakta tha bhai.. kaunsi meaning badal jaati
— maithun (@Being_Humor) September 5, 2019
गौरतलब हो कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज में करारी मात दी. इसके साथ ही विदेश में सबसे अधिक जीत दर्ज करने वाले कप्तान बन गये और इस मामले में महेंद्र सिंह धौनी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा.
Ab Virat ka kisne Challan kaat diya 😂😂
— Chatur (Not an Idiot) (@mpbsvs) September 5, 2019