23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हनुमा विहारी को दक्षिण अफ्रीका सीरीज का बेसब्री से इंतजार

किंगस्टन : हनुमा विहारी ने अब तक सभी छह टेस्ट भारत के बाहर खेले हैं और अब अपनी धरती पर अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शृंखला का उन्हें बेकरारी से इंतजार है. वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की शृंखला में 289 रन बनाने वाले विहारी ने संतोष जताया कि पेचीदा पिचों पर संयम […]

किंगस्टन : हनुमा विहारी ने अब तक सभी छह टेस्ट भारत के बाहर खेले हैं और अब अपनी धरती पर अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शृंखला का उन्हें बेकरारी से इंतजार है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की शृंखला में 289 रन बनाने वाले विहारी ने संतोष जताया कि पेचीदा पिचों पर संयम रखने से उन्हें फायदा मिला. उन्होंने कहा, मैने भारत में एक भी टेस्ट नहीं खेला है और मुझे इसका इंतजार है. घरेलू दर्शकों के सामने खेलना अद्भुत होगा.

आंध्र प्रदेश के इस बल्लेबाज को दूसरे टेस्ट में शतक और अर्धशतक जमाने के कारण मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने मैच के बाद कहा, पहला टेस्ट शतक जमाकर अच्छा लग रहा है. पिछले मैच में मैं चूक गया था लिहाजा इस पर ध्यान बड़े स्कोर पर था.

हमने पांच विकेट 200 रन पर गंवा दिये थे और ऋषभ के साथ बल्लेबाजी करते समय मेरा लक्ष्य बड़ा स्कोर बनाना था. विहारी ने कहा , इस विकेट पर धैर्य की जरूरत होती है क्योंकि तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही थी. मैंने सोच समझकर स्पिनरों के खिलाफ जोखिम लिया और यह रणनीति सही रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें