सेंट जोन्स (एंटीगा) : भारत के खिलाफ शुक्रवार से जमैका में शुरू हो रहे दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के लिए तेज गेंदबाज मिगुएल कमिंस की जगह ऑलराउंडर कीमो पॉल को वेस्टइंडीज की टीम में शामिल किया गया है.
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा कि टखने में चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर रहे कीमो पॉल चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. वेस्टइंडीज की अंतरिम चयन समिति ने विकेटकीपर जेहमर हैमिल्टन को भी टीम के साथ बरकरार रखने का फैसला किया है. भारत ने एंटीगा में पहले टेस्ट में 318 रन की जीत के साथ दो मैचों की शृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है.
वेस्टइंडीज टीम इस प्रकार है:
जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रेथवेट, डेरेन ब्रावो, शेमर ब्रूक्स, जान कैंपबेल, रोस्टन चेज, रकहीम कोर्नवाल, जेहमर हैमिल्टन, शेनन गैब्रियल, शिमरोन हेटमायर, शाई होप, कीमो पॉल और केमार रोच.