नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली समेत भारत के खेल जगत ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताया. स्वराज का मंगलवार की रात दिल का दौरा पड़ने के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया.
कोहली ने ट्वीट किया , सुषमाजी के निधन से काफी दुखी हूं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. खेलमंत्री कीरेन रीजीजू ने कहा कि स्वराज हमेशा लोगों के दिलों और जेहन में रहेंगी. उन्होंने कहा , इस समय मेरे पास शब्द नहीं है. वह भारतमाता के लिये समर्पित रहीं. सुषमाजी, आप हमारे दिलोदिमाग में हमेशा जीवित रहेंगी.
Paid my last respectful tributes to beloved departed leader late #SushmaSwaraj ji at her New Delhi residence 🙏 pic.twitter.com/coCYwoZgPy
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) August 7, 2019
पूर्व खेलमंत्री और ओलंपिक रजत पदक विजेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने स्वराज के असामयिक निधन पर शोक जताया. राठौड़ ने ट्वीट किया , सुषमा स्वराज जी के असामयिक निधन से स्तब्ध हूं. अपने 50 बरस के राजनीतिक कैरियर में उन्होंने अपनी ताकत, गरिमा और दयालु स्वभाव से करोड़ों दिलों को छुआ. विदेश मंत्री के रूप में उनके कार्यकाल को हमेशा याद रखा जायेगा.
My homage to the dynamic leader #SushmaSwaraj ji. She will be always remembered for her exemplary deeds. #RIPSushmaji pic.twitter.com/iJ13hPCifU
— Col Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) August 7, 2019
क्रिकेटर से सांसद बने गौतम गंभीर ने कहा , मैं अनुभवी राजनेता और भाजपा की मजबूत स्तंभ सुषमा स्वराज जी के निधन से शोक में हूं. हर कोई उन्हें प्यार करता था. वह मौजूदा समय की सबसे मददगार और प्रिय राजनेताओं के रूप में याद रखी जायेंगी. उनके परिवार और दोस्तों को मेरी संवेदनायें. भारत की अपूरणीय क्षति.
I'm beyond aggrieved at the passing away of Smt. #SushmaSwaraj A veteran politician and a pillar of the BJP, she was loved by everyone. She will be remembered as the most endearing & helpful politicians of recent times. My condolences to her family and friends. A huge loss for 🇮🇳 pic.twitter.com/JdI0vPxRJP
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) August 6, 2019
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने लिखा , सुषमा स्वराज जी के परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनायें. टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने लिखा , मेरी प्रिय सुषमा स्वराज जी के निधन से स्तब्ध हूं. उनके सक्षम मार्गदर्शन में ‘कन्या’ मुहिम की ब्रांड दूत के रूप में काम करने का सौभाग्य मिला था. उनके साथ निजी संबंध हमेशा मेरी स्मृतियों में रहेंगे. क्रिकेटर सुरेश रैना, मोहम्मद कैफ और आकाश चोपड़ा ने भी उन्हें श्रृद्धांजलि दी.
Heartfelt condolences to family and admirers of #SushmaSwaraj ji. Om Shanti 🙏🏼 pic.twitter.com/c3RTBJxgXe
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 6, 2019