नयी दिल्ली : वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 विकेट से हार के साथ वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत करने वाली पाकिस्तान टीम ने जोरदार वापसी की है. बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 विकेट से मिली जीत ने पाकिस्तान टीम के मनोबल को काफी ऊंचा कर दिया है. पाक टीम अगर बाकी दोनों मैच (अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ) को जीत लेती है तो उसे सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा.
पाकिस्तान टीम ने मौजूदा वर्ल्ड कप में 1992 वर्ल्ड कप के अपने प्रदर्शन को हू-ब-हू दोहराया है. जिस तरह से 1992 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम की हार के साथ शुरुआत हुई थी और बाद में लगातार मैच जीतकर टीम ने न केवल सेमीफाइनल में जगह बनायी, बल्कि ट्रॉफी भी अपने नाम किया. 1992 वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान टीम अपना पहला मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ हारी थी उसके बाद जिंबाब्वे के खिलाफ दूसरा मैच जीता था, तीसरा मैच रद्द हो गया था, उसके बाद पाकिस्तान टीम को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा. लेकिन उसके बाद पाक टीम ने जोरदार वापसी की और फिर वापस पीछे मुड़कर नहीं देखा. टीम उसी तरह मौजूदा वर्ल्ड कप में भी हो रहा है.
1992 वर्ल्ड कप | 2019 वर्ल्ड कप |
पहला मैच – हारा | पहला मैच – हारा |
दूसरा मैच – जीता | दूसरा मैच – जीता |
तीसरा मैच – रद्द | तीसरा मैच – रद्द |
चौथा मैच – हार | चौथा मैच – हार |
पांचवां मैच – हार | पांचवां मैच – हार |
छठा मैच – जीता | छठा मैच – जीता |
7वां मैच – जीता | 7वां मैच – जीता |
गौरतलब हो मौजूदा वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तानी टीम को पहले मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा. फिर इंग्लैंड के खिलाफ 14 रन से करीबी जीत के बाद अगले मैच में श्रीलंका के खिलाफ बारिश ने पाक टीम का खेल बिगाड़ दिया. पाकिस्तान टीम को अगले दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा.
भारत के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जमकर आलोचना हुई. क्रिकेट समर्थक तो पाकिस्तान टीम के कप्तान को लेकर बेहद गंदा मजाक भी करने लगे. सोशल मीडिया पर पाक टीम को लेकर कई वीडियो वायरल किये जाने लगे.
आलोचना के बावजूद पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने टीम के खिलाड़ियों का हौसला कम नहीं होने दिया. टीम के खिलाड़ियों को पूरा विश्वास था कि वर्ल्ड कप में उनकी वापसी होगी. पाकिस्तान टीम को अब अगला दोनों मैच हर हाल में जीतना होगा सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए. उसके सामने अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसी टीम होगी.