9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वेस्टइंडीज का सामना इंग्लैंड से आज, इंग्लैंड का पलड़ा भारी लेकिन पासा पलटने में सक्षम है वेस्टइंडीज

साउथम्पटन : पिछले कुछ वर्षों में इंग्लैंड के लिए वेस्टइंडीज सबसे आसान प्रतिद्वंद्वी रहा है लेकिन शुक्रवार को विश्व कप मैच में जब ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी, तो इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली टीम किसी भी तरह की ढिलायी से बचना चाहेगी, क्योंकि कैरेबियाई दल कुछ पल में मैच का पासा पलटने में सक्षम […]

साउथम्पटन : पिछले कुछ वर्षों में इंग्लैंड के लिए वेस्टइंडीज सबसे आसान प्रतिद्वंद्वी रहा है लेकिन शुक्रवार को विश्व कप मैच में जब ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी, तो इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली टीम किसी भी तरह की ढिलायी से बचना चाहेगी, क्योंकि कैरेबियाई दल कुछ पल में मैच का पासा पलटने में सक्षम है. इंग्लैंड को पाकिस्तान से हार के बाद खुद के अंदर झांकने का मौका मिला और उसने बांग्लादेश के खिलाफ हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करके बड़ी जीत दर्ज की.
दूसरी तरफ वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को आसानी से शिकस्त दी, लेकिन आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतर स्थिति में होने के बावजूद उसे हार मिली. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसका मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था.
वेस्टइंडीज का सामना अब उस इंग्लैंड से है, जिससे वह पिछले कुछ वर्षों से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है. इन दोनों टीमों के बीच जो 101 वनडे खेले गये हैं, उनमें 51 में इंग्लैंड और 44 में वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की है, लेकिन पिछले दस वर्षों में खेले गये 19 मैचों में कैरेबियाई टीम केवल तीन में जीत हासिल कर पायी है. इंग्लैंड ने इनमें से 14 मैच में जीत दर्ज की है और वह अपना यह दबदबा बरकरार रखने की कोशिश करेगा.
इंग्लैंड का मजबूत पक्ष उसकी बल्लेबाजी है. उसके शीर्ष सात बल्लेबाज अकेले दम पर मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं. जैसन रॉय ने पिछले मैच में 153 रन बनाकर अपनी फॉर्म जाहिर की. जॉनी बेयरस्टॉ और जोस बटलर ने अर्धशतक जमाये. बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया. वेस्टइंडीज के पास बाएं हाथ के बल्लेबाजों की अधिकता को देखते हुए तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट की जगह मोईन अली की अंतिम एकादश में वापसी हो सकती है.
आर्चर के लिए यह मैच महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि वह मूल रूप से वेस्टइंडीज से जुड़े हैं और उन्होंने इसी साल इंग्लैंड की तरफ से खेलने का हक पाया था. क्रिस गेल और आर्चर के बीच रोचक जंग देखने को मिल सकती है. यह देखना दिलचस्प होगा कि आर्चर बाएं हाथ के इस बल्लेबाज या बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शाई होप और विस्फोटक आंद्रे रसेल पर कैसे अंकुश लगाते हैं. वेस्टइंडीज की चिंता बल्लेबाजों को लेकर है.
दोनों टीमें
इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टॉ, जोस बटलर (विकेटकीपर), टॉम करेन, लियाम डॉसन, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.
वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), फैबियन एलेन, डेरेन ब्रावो, शैनन गेब्रियल, शिमरोन हेटमायर, एविन लुईस, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, शेल्डर कॉटरेल, क्रिस गेल, शाई होप, एशले नर्स, केमर रोच, ओसाने थॉमस.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel