11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2019: 500 रन पर नहीं, इंग्लैंड की नजरें पाकिस्तान को हराने पर

लंदन : बल्लेबाजों की ऐशगाह पिचों पर भले ही इंग्लैंड टीम के 500 रन बनाने के कयास लगाये जा रहे हों लेकिन इन अटकलों से परे मेजबान का पूरा फोकस सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के अगले मैच पर है. इंग्लैंड ने वनडे क्रिकेट में दो बार सर्वाधिक स्कोर का रिकार्ड बनाया है. […]

लंदन : बल्लेबाजों की ऐशगाह पिचों पर भले ही इंग्लैंड टीम के 500 रन बनाने के कयास लगाये जा रहे हों लेकिन इन अटकलों से परे मेजबान का पूरा फोकस सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के अगले मैच पर है. इंग्लैंड ने वनडे क्रिकेट में दो बार सर्वाधिक स्कोर का रिकार्ड बनाया है. पहले पाकिस्तान के खिलाफ 2016 में तीन विकेट पर 444 रन बनाये थे जबकि पिछले साल इसी पिच पर छह विकेट पर 481 रन जोड़े.

दूसरी ओर पाकिस्तान बल्लेबाज नाटिंघम में पिछले मैच में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के बाउंसर्स नहीं झेल सके और 105 रन पर आउट हो गये. विश्व कप के प्रबल दावेदारों में शुमार इंग्लैंड ने उद्घाटन मैच में दक्षिण अफ्रीका को 104 रन से हराया था. उस मैच में खतरनाक साबित हुए जोफ्रा आर्चर शार्ट पिच गेंदों से पाकिस्तान की परेशानियां बढा सकते हैं. उनका साथ देने के लिये मार्क वुड को टीम में शामिल किया गया है.

इंग्लैंड के सहायक कोच ग्राहम थोर्प ने कहा ,‘‘ हमने पाकिस्तान और वेस्टइंडीज का मैच देखा. कैरेबियाई टीम ने बेहतरीन गेंदबाजी की. हमने वही देखकर वुड को टीम में मौका दिया है.” इस सत्र की शुरूआत से वुड ने अब तक सिर्फ 13.1 ओवर डाले हैं चूंकि उनके टखने की चोट फिर उभर आने का खतरा था. इंग्लैंड 2015 विश्व कप में पहले दौर में बाहर होने के बाद वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गयी. पहले मैच में आठ विकेट पर 311 रन पर आउट हुई इंग्लैंड टीम को आर्चर ने जीत तक पहुंचाया. वनडे क्रिकेट में 500 रन अभी तक नामुमकिन माना जा रहा था लेकिन पिछले कुछ समय से इंग्लैंड के प्रदर्शन को देखते हुए कयास लगाये जा रहे हैं कि वह इस आंकड़े को छूने वाली पहली टीम बन सकती है.

थोर्प ने कहा ,‘‘ हम ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करेंगे लेकिन कोई आंकड़ा जेहन में लेकर नहीं चल रहे हैं. हमें प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाना होगा.” पिछले 11 वनडे मैच गंवा चुकी पाकिस्तानी टीम को इंग्लैंड ने श्रृंखला में 4.0 से हराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें