21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ जीत की राह पर लौटना चाहेगा दक्षिण अफ्रीका

विश्व कप क्रिकेट : पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड से मिली हार से उबरना चाहेगा दक्षिण अफ्रीका लंदन : विश्व कप के शुरुआती मैच में मेजबान इंग्लैंड से मिली करारी शिकस्त के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम रविवार को यहां दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश पर जीत दर्ज कर अपने अभियान को पटरी पर लाना चाहेगी. […]

विश्व कप क्रिकेट : पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड से मिली हार से उबरना चाहेगा दक्षिण अफ्रीका

लंदन : विश्व कप के शुरुआती मैच में मेजबान इंग्लैंड से मिली करारी शिकस्त के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम रविवार को यहां दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश पर जीत दर्ज कर अपने अभियान को पटरी पर लाना चाहेगी. दक्षिण अफ्रीका को गुरुवार को इंग्लैंड ने 104 रन के बड़े अंतर से हराया था. दक्षिण अफ्रीका ने इस मुकाबले में इंग्लैंड को आठ विकेट पर 311 रन पर रोक दिया था, लेकिन जोफ्रा आर्चर की कातिलाना गेंदबाजी का टीम के पास कोई जवाब नहीं था. इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका की पारी को 207 रन पर समेट दिया.

दक्षिण अफ्रीका की टीम के पास द ओवल में अब वापसी का मौका होगा और कप्तान फाफ डु प्लेसी ने कहा कि टीम को घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि 10 देशों के इस टूर्नामेंट में हर टीम को नौ मैच खेलने का मौका मिलेगा और शीर्ष पर रहनेवाली चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, ऐसे में हमारे पास वापसी का मौका होगा. डु प्लेसी ने कहा : हमारे लिए यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि हम विश्व कप की अहमियत को समझें. आपको पता हो आप कहां खेलने जा रहे हैं. आपको मजबूत टीमों के खिलाफ मैदान में उतरना होगा.

उन्होंने कहा : इंग्लैंड की टीम तीनों विभाग में हम से बेहतर थी. उसने हमें दिखाया कि अच्छी क्रिकेट टीमें कैसी होती हैं. मेरे लिए यह जरूरी है कि हम अपनी गलतियों पर ध्यान दें और आगे बढ़ें. दक्षिण अफ्रीका के लिए यह टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला होगा, वहीं बांग्लादेश इस मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगा.

पिछले विश्व कप (2015) में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय करनेवाले बांग्लादेश की कोशिश इस बार उससे आगे जाने की होगी. भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में मंगलवार को कप्तान मशरफे मुर्तजा की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वह टीम का नेतृत्व करेंगे.

उन्होंने कहा , ऐसी स्थिति में मुझे शुरुआत के एक-दो ओवर करने में परेशानी होती है, इसके बाद मुझे ज्यादा समस्या नहीं होती. भारत के खिलाफ तमीम इकबाल भी चोट के कारण नहीं खेले थे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से पहले इस सलामी बल्लेबाज के फिट होने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें