13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेस्टइंडीज ने जारी की अपने रिजर्व खिलाड़ियों की सूची, संन्यास ले चुके ब्रावो रिजर्व सूची में शामिल

सेंट जोन्स (एंटीगा) : क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होनेवाले वनडे विश्व कप के लिये दस रिजर्व खिलाड़ियों में ड्वेन ब्रावो को भी शामिल किया है, जो कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. पिछले साल अक्तूबर में संन्यास लेने वाले ब्रावो और अक्तूबर 2016 से कोई वनडे नहीं खेलनेवाले […]

सेंट जोन्स (एंटीगा) : क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होनेवाले वनडे विश्व कप के लिये दस रिजर्व खिलाड़ियों में ड्वेन ब्रावो को भी शामिल किया है, जो कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. पिछले साल अक्तूबर में संन्यास लेने वाले ब्रावो और अक्तूबर 2016 से कोई वनडे नहीं खेलनेवाले कीरोन पोलार्ड को रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में रखा गया है.

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अपनी वेबसाइट पर यह सूची जारी की है. आइपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलने वाले ब्रावो ने आखिरी वनडे अक्तूबर 2014 में खेला था और उन्होंने सितंबर 2016 में टी-20 मैच में आखिरी बार वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया था. ब्रावो के कप्तान रहते ही वेस्टइंडीज की टीम 2014 में अपने बोर्ड के साथ मनमुटाव के कारण भारत दौरे के बीच से स्वदेश लौट गयी थी. पोलार्ड ने आखिरी वनडे 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ अबुधाबी में खेला था.
उन्होंने आखिरी बार पिछले साल नवंबर में भारत के खिलाफ टी-20 मैच में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया था. सुनील अंबरीस, जॉन कैम्पबेल, जोनाथन कार्टर, रोस्टन चेज, शेन डोरिच, कीमो पॉल, खारी पियरे और रेमंड रीफर भी इस सूची में शामिल हैं. वेस्टइंडीज की टीम विश्व कप से पहले इंग्लैंड के साउथम्पटन में 19 से 23 मई के बीच अभ्यास शिविर में भाग ले रही है.
इस शिविर में विश्व कप के लिए चुने गये सभी 15 खिलाड़ी भाग लेंगे. आयरलैंड में हाल में समाप्त हुई वनडे त्रिकोणीय सीरीज में खेलने वाले बल्लेबाज सुनील अंबरीस और ऑलराउंडर रेमंड रीफर को कवर के तौर पर शिविर में बुलाया गया है. क्रिकेट वेस्टइंडीज ने बयान में कहा कि अंबरीस हाल में वायरल संक्रमण से उबरने वाले इविन लुईस की जगह, जबकि रीफर गेंदबाजी समूह के कवर के रूप में शिविर में मौजूद रहेंगे. वेस्टइंडीज विश्व कप में अपना पहला मैच 31 मई को पाकिस्तान से ट्रेंटब्रिज में खेलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें