15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत वर्ल्‍ड कप नहीं जीतेगा तो होगी निराशा : अजहरुद्दीन

मुंबई : पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने मंगलवार को भारत की विश्व कप टीम को संतुलित करार दिया और कहा कि खिताब जीतने के अलावा कोई अन्य नतीजा दो बार की चैंपियन टीम के लिए निराशाजनक होगा. विश्व कप ब्रिटेन में 30 मई से शुरू होगा. भारत ने 1983 और 2011 में विश्व कप जीता […]

मुंबई : पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने मंगलवार को भारत की विश्व कप टीम को संतुलित करार दिया और कहा कि खिताब जीतने के अलावा कोई अन्य नतीजा दो बार की चैंपियन टीम के लिए निराशाजनक होगा.

विश्व कप ब्रिटेन में 30 मई से शुरू होगा. भारत ने 1983 और 2011 में विश्व कप जीता है. अजहरुद्दीन ने कहा, भारत के पास काफी अच्छा मौका है (विश्व कप में) क्योंकि हमारी टीम काफी संतुलित है. हमारे पास अच्छे गेंदबाज, अच्छे बल्लेबाज हैं और हमारा क्षेत्ररक्षण भी काफी अच्छा है और पिछले कुछ समय में इसमें काफी सुधार हुआ है.

भारत की ओर से 99 टेस्ट खेलने वाले अजहरुद्दीन बांद्रा में एक सैलून के उद्घाटन के बाद बोल रहे थे. भारत विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगा. उन्होंने कहा, भारत अगर विश्व कप नहीं जीतेगा तो मुझे निराशा होगी और मैं उम्मीद कर रहा हूं कि हम कप जीतकर लाएंगे.

विश्व कप 1992, 1996 और 1999 में भारत की अगुआई करने वाले अजहर का मानना है कि आईपीएल में रायल चैलेंजर्स बैंगलूर की ओर से खेलते हुए कप्तान विराट कोहली की खराब फार्म को अधिक तवज्जो नहीं देनी चाहिए.

आरसीबी की टीम टूर्नामेंट के लीग चरण से ही बाहर हो गई. अजहर ने कहा, उतार-चढ़ाव जीवन का हिस्सा हैं, लेकिन उसके रिकार्ड और आंकड़े को देखें तो चिंता की कोई बात नहीं है. मुझे लगता है कि उसने अपना सर्वश्रेष्ठ विश्व कप के लिए बचाकर रखा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel