13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में सिर चढ़कर बोल रही है धौनी की दीवानगी, टीम इंडिया ने मैदान पर बहाया पसीना

रांची : भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला रांची के जेएससीए स्‍टेडियम में खेला जाएगा. महेंद्र सिंह धौनी के रांची में अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत अपना दबदबा बरकार रखते हुए ऑस्ट्रेलिया को हराकर पांच मैचों की शृंखला में 3-0 की विजयी बढ़त बनाने की कोशिश […]

रांची : भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला रांची के जेएससीए स्‍टेडियम में खेला जाएगा. महेंद्र सिंह धौनी के रांची में अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत अपना दबदबा बरकार रखते हुए ऑस्ट्रेलिया को हराकर पांच मैचों की शृंखला में 3-0 की विजयी बढ़त बनाने की कोशिश करेगा.

रांची के सबसे पसंदीदा खिलाड़ी धौनी के लिए 3-0 की बढ़त बेहतरीन तोहफा होगा जो भारत के लिए अपने घरेलू मैदान पर संभवत: अंतिम मैच खेलेंगे. मौजूदा शृंखला के प्रत्येक मैच में धौनी की काफी हौसलाअफजाई हो रही है क्योंकि प्रशंसकों को पता है कि उन्हें संभवत: इस मैदान पर धौनी को भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए देखने का मौका नहीं मिलेगा.

इधर तीसरे वनडे मैच के लिए भारतीय टीम ने मैदान पर जमकर पसीना बहाया. गुरुवार को अभ्‍यास के लिए टीम इंडिया होटल से सीधे जेएससीए स्‍टेडियम पहुंची. विराट कोहली और महेद्र सिंह धौनी की अगुवाई में पूरी टीम इंडिया ने सुबह के सत्र में जमकर अभ्‍यास किया. धौनी ने नेट पर जमकर बल्‍लेबाजी का अभ्‍यास किया और कप्‍तान को कुछ सुझाव भी देते नजर आये.

पहले सत्र में टीम इंडिया का अभ्यास खत्‍म होने के बाद ऑस्‍ट्रेलियाई टीम बस से स्‍टेडियम पहुंची और दूसरे सत्र में मैदान पर अभ्‍यास किया. इस दौरान पूरे स्‍टेडियम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. दर्शक भी अपने चहेते खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए दिवाने हो रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें