नयी दिल्ली : टीम इंडिया में वापसी की राह देख रहे ‘टर्बनेटर’ हरभजन सिंह इस समय सोशल मीडिया पर छाये हुए हैं. उन्होंने एक ऐसा कमाल किया है जिसे देखकर उनके समर्थक काफी खुश नजर आ रहे हैं.
भज्जी ने अपनी शानदार गेंदबाजी को अपने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो को अब तक 4 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है और 150 से अधिक लोगों ने रिट्वीट किया है.
दरअसल हरभजन सिंह आईपीएल सीजन 12 की शुरुआत से पहले जमकर गेंदबाजी अभ्यास कर रहे हैं. उन्होंने अपनी सटीक गेंदबाजी की परीक्षा के लिए एक गेंद को विकेट के पास रखा और उसपर निशाना लगाया. हरभजन सिंह ने शानदार लाइन और लेंथ में गेंद डाली और उनका निशाना अचूक रहा. भज्जी की गेंदबाजी देखकर आपके मुंह से भी निकलेगा ‘वॉव’.
Pakke nishane mittra de @ChennaiIPL @StarSportsIndia @IPL #omastroturfJVPD great facilities 🤝👍 pic.twitter.com/QRqzhCHy3W
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) March 5, 2019
गौरतलब हो हरभजन सिंह ने भारत की ओर से 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले हैं. 103 टेस्ट में भज्जी ने 417 विकेट, 236 वनडे में 269 विकेट और 28 टी20 में 25 विकेट लिये हैं. हरभजन सिंह 12 अगस्त 2015 को आखिरी टेस्ट और 17 अप्रैल 1998 को आखिरी वनडे मैच खेला था. उसके बाद भज्जी लगातार टीम इंडिया में वापसी की राह देख रहे हैं.