7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यह सभी के लिये मुश्किल पिच थी, धौनीजैसे खिलाड़ी के लिये भी: मैक्सवेल

विशाखापत्तनम : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ट्वेंटी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच से एक बार फिर महेंद्र सिंह धौनी की धीमे स्ट्राइक रेट की वजह से आलोचना हो रही है लेकिन ग्लेन मैक्सवेल को लगता है कि उस धीमी पिच पर यह पूर्व भारतीय कप्तान इतना ही कर सकता था. भारत के सात विकेट पर 126 रन […]

विशाखापत्तनम : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ट्वेंटी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच से एक बार फिर महेंद्र सिंह धौनी की धीमे स्ट्राइक रेट की वजह से आलोचना हो रही है लेकिन ग्लेन मैक्सवेल को लगता है कि उस धीमी पिच पर यह पूर्व भारतीय कप्तान इतना ही कर सकता था. भारत के सात विकेट पर 126 रन के स्कोर में धौनीने 37 गेंद में 29 रन बनाये, इस पिच पर गेंद सीधे बल्ले पर नहीं आ रही थी. लगातार विकेट गिर चुके थे और वह क्रीज पर युजवेंद्र चहल के साथ थे. मैक्सवेल ने धौनीका बचाव करते हुए कहा, ‘‘यह (धीमी रन गति) शायद ठीक ही थी.

विकेट जिस तरह से बर्ताव कर रहा था, इस पर किसी भी बल्लेबाज के लिये रन बनाना बहुत मुश्किल था और वो भी ऐसे खिलाड़ी चहल के साथ जो हिट करने में माहिर नहीं हो . ” यह ऐसी पिच थी जिसमें गेंद नीची रह रही थी और धौनीकेवल एक ही छक्का लगा सके. मैक्सवेल ने कहा, ‘‘महेंद्र सिंह धौनीनिश्चित रूप से एक विश्व स्तरीय फिनिशर हैं और उन्हें बल्ले के बीच से गेंद हिट करने में मुश्किल हो रही थी. इसलिये मुझे लगता है कि यह सही था कि वह स्ट्राइक रोटेट करते रहे. उन्होंने अंतिम ओवर में एक छक्का जमाया और मुझे लगता है कि इससे साफ दिखता है कि वहां कितनी मुश्किल हो रही थी. ” उन्होंने धौनीपर लगाम लगाये रखने के लिये अपने गेंदबाजों की भी तारीफ की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें