11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

#INDvsAUS : भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को रौंदा तो, ”क्रिकेट के भगवान” सहित क्रिकेट जगत ने बताया बेहतरीन जीत

नयी दिल्ली : सचिन तेंदुलकर सहित भारत के क्रिकेट जगत ने मेलबर्न में तीसरे टेस्ट में भारत की प्रभावी जीत की सराहना की और इसे लंबे समय तक याद रखा जाने वाला बेहतरीन प्रयास करार दिया. भारत ने रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से हराकर चार मैचों की शृंखला में […]

नयी दिल्ली : सचिन तेंदुलकर सहित भारत के क्रिकेट जगत ने मेलबर्न में तीसरे टेस्ट में भारत की प्रभावी जीत की सराहना की और इसे लंबे समय तक याद रखा जाने वाला बेहतरीन प्रयास करार दिया.

भारत ने रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से हराकर चार मैचों की शृंखला में 2-1 की अजेय बढ़त बनायी. विराट कोहली की अगुआई वाली टीम ने इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया में 70 दशक में पहली बार टेस्ट शृंखला जीतने की ओर मजबूत कदम बढ़ाए.

तेंदुलकर ने ट्वीट किया, टीम इंडिया का बेहतरीन प्रयास, 2-1 की बढ़त बनाई, विशेषकर जसप्रीत बुमराह का जिन्होंने इस जीत में अहम भूमिका निभाई. खेल के सभी प्रारूपों में वह लगातार मजबूत होता जा रहा है. निश्चित तौर पर आज दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक.

महान बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि जीत में सभी 11 सदस्यों ने योगदान दिया. उन्होंने ट्वीट किया, भारत ने पिछली बार एमसीजी पर 37 साल 10 महीने पहले जीत दर्ज की थी, तब दोनों ही टीमों का कोई भी खिलाड़ी पैदा भी नहीं हुआ था. यह जीत लंबे समय तक सहेज कर रखने वाली है और टीम इंडिया ने 2018 का परफेक्ट अंत किया. प्रत्येक खिलाड़ी को इस जीत में अपने योगदान पर गर्व होना चाहिए.

भारतीय टीम को बधाई देते हुए बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने कहा, यह टीम की बेहतरीन जीत है. उम्मीद करते हैं कि टीम ऑस्ट्रेलिया में भारत की पहली टेस्ट शृंखला जीतने में सफल रहेगी. पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा, एमसीजी पर टीम इंडिया की यादगार जीत. बेहतरीन टीम प्रयास और अब हमारे पास सिडनी में इतिहास रचने का मौका है. टीम के प्रत्येक सदस्य को बधाई और हमारे घरेलू क्रिेकेट को भी जहां हमारे क्रिकेटर अपने कौशल को निखारते हैं.

पूर्व आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्वीट किया, शानदार प्रदर्शन, भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शृंखला में 2-1 से आगे. जसप्रीत बुमराह, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली आपने शानदार काम किया, आप लोगों पर गर्व है. इसे 3-1 कीजिए, शुभकामनाएं.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जानसन के ट्वीट का जवाब देते हुए हरभजन ने लिखा, दोस्त ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी इतनी कमजोर है कि इस बेहतरीन भारतीय गेंदबाजी क्रम के खिलाफ सिडनी में चुनौती नहीं दे सकती… यह 3-1 होने वाला है. नये साल की शुभकामनाएं.

जानसन ने ट्वीट किया था, इस टेस्ट में भारत सभी विभागों में काफी अच्छा था, भारत के 2-1 से आगे होने का मतलब है कि भारत को शृंखला जीतने से रोकने के लिए ऑस्ट्रेलिया को सिडनी में कड़ी चुनौती देने की जरूरत है. नये साल का लुत्फ उठाओ.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel