10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइना नेहवाल को शादी की बधाई देते हुए सचिन तेंदुलकर ने कर दी इतनी बड़ी गलती और…

हैदराबाद : भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और पारूपल्ली कश्यप शुक्रवार को एक-दूजे के हो गये. 16 दिसंबर को मुहूर्त के अनुसार दोनों धार्मिक रीति-रिवाज से शादी करेंगे. इसी दिन शाम को हैदराबाद के एक होटल में रिसेप्शन का आयोजन किया गया है. जैसे ही यह खबर फैली इन कपल को बधाई देने […]

हैदराबाद : भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और पारूपल्ली कश्यप शुक्रवार को एक-दूजे के हो गये. 16 दिसंबर को मुहूर्त के अनुसार दोनों धार्मिक रीति-रिवाज से शादी करेंगे. इसी दिन शाम को हैदराबाद के एक होटल में रिसेप्शन का आयोजन किया गया है. जैसे ही यह खबर फैली इन कपल को बधाई देने वालों का तांता लग गया. इसी बीच महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी अपने ट्विटर हैंडल से इस नवविवाहित जोड़े को ट्वीट कर शादी की बधाई दी लेकिन उनसे एक गलती हो गयी.

दरअसल, सचिन ने साइना और पी कश्यप को बधाई देते हुए पहले एक ट्वीट किया, जिसमें कोई तस्वीर नहीं थी. फिर उन्होंने तसवीर के साथ एक और ट्वीट किया जिसमें सचिन से एक बड़ी गलती हो गयी. उन्होंने साइना नेहवाल के साथ पारुपल्ली कश्यप की जगह किदांबी श्रीकांत की तस्वीर साझा करते हुए शादी की बधाई दी. फिर क्या था, लोगों ने सचिन की इस गलती पर मजाक शुरू कर दिया. फिर सचिन ने अपना वह ट्वीट डिलीट करना उचित समझा.

उल्लेखनीय है कि साइना नेहवाल और कश्यप लगभग 10 वर्ष से रिलेशन में थे और इसी साल उन्होंने शादी करने का ऐलान किया था. साइना नेहवाल के प्यार यानी कश्यप की बात करें, तो वह भी बैडमिंटन खिलाड़ी हैं और भारत के लिए कई मेडल जीत चुके हैं. यही नहीं, आठ सितंबर, 1986 को हैदराबाद में जन्में कश्यप ने भी साइना की तरह पुलेला गोपीचंद अकादमी में बैडमिंटन का ककहरा सीखा. वह हैदराबाद के बिजनसमैन उदय शंकर और सुभद्रा के बेटे हैं.

पिछले 10 साल से रिलेशन में थे दोनों
कश्यप के साथ अपने रिश्ते के बारे में साइना ने बताया कि वे दोनों 2007-08 से विदेशी टूर पर साथ जाने लगे थे. उन्होंने कई टूर्नामेंट्स में एकसाथ शिरकत की और साथ-साथ ट्रेनिंग ली. इस तरह दोनों ने अपने खेल के साथ-साथ एक-दूसरे के खेल पर भी ध्यान देना शुरू कर दिया. एक दूसरे के मैच के बारे में बातें करते-करते दोनों के मन में एक-दूसरे के लिए फीलिंग्स आनी शुरू हो गयी. साइना ने बताया कि उन्होंने शादी के बारे में नहीं सोचा था, क्योंकि दोनों ही अपने करियर को लेकर व्यस्त रहते हैं. उनके लिए टूर्नमेंट्स जीतने जरूरी थे इसलिए वे दोनों अपना ध्यान शादी पर नहीं लगाना चाहते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें