17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्‍तान के पूर्व दिग्‍गज बल्‍लेबाज ने सरफराज से कप्‍तानी छोड़ने के लिए कहा !

कराची : पाकिस्तान के पूर्व महान बल्लेबाज जहीर अब्बास ने राष्ट्रीय टीम के कप्तान सरफराज को खेल के कम से कम एक प्रारूप की कप्तानी छोड़ने को कहा है. जहीर ने शनिवार को यहां एक किताब के विमोचन के मौके पर कहा, वह तीनों प्रारूपों में कप्तान नहीं बना रह सकता. यह दबाव उसके लिए […]

कराची : पाकिस्तान के पूर्व महान बल्लेबाज जहीर अब्बास ने राष्ट्रीय टीम के कप्तान सरफराज को खेल के कम से कम एक प्रारूप की कप्तानी छोड़ने को कहा है.

जहीर ने शनिवार को यहां एक किताब के विमोचन के मौके पर कहा, वह तीनों प्रारूपों में कप्तान नहीं बना रह सकता. यह दबाव उसके लिए काफी अधिक है. मुझे लगता है कि उसे खुद फैसला करना चाहिए कि वह किस प्रारूप की कप्तानी छोड़ना चाहता है.

अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए ‘एशियाई ब्रैडमैन’ के नाम से मशहूर जहीर हाल में हृदय उपचार के बाद पहली बार सार्वजनिक मंच पर नजर आये. इस पूर्व कप्तान ने कहा, मुझे नहीं लगता कि सरफराज तीनों प्रारूपों में कप्तानी और प्रदर्शन एक साथ कर सकता है. बेहतर यह होगा कि वह सिर्फ दो प्रारूपों पर ध्यान दें, इससे उसके प्रदर्शन में भी सुधार होगा.

जहीर ने साथ ही कहा कि वह जब आईसीसी के अध्यक्ष थे तब उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से कहा था कि आईसीसी विवाद निवारण समिति के समक्ष बीसीसीआई के खिलाफ मुआवजे का मामला दायर करके उन्हें कुछ नहीं मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें