मेलबर्न : ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेन मैकडरमोट ने दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द होने के बाद शुक्रवार को कहा कि उनकी टीम सिडनी में तीसरा और आखिरी टी20 मैच जीतकर श्रृंखला अपने नाम करेगी.
मैकडरमोट ने दूसरे टी-20 मैच के बाद कहा ,‘‘ भारत जैसी टीम के खिलाफ श्रृंखला जीतने का मौका रोज नहीं मिलता. हम सही रास्ते पर हैं. एक मैच जीत चुके हैं और बस एक जीत की दरकार है.”
दूसरा मैच बारिश की भेंट होने पर उन्होंने कहा ,‘‘ सभी टी20 मैचों पर बारिश की गाज गिर रही है जो निराशाजनक है. हमने 18वें ओवर में जसप्रीत बुमराह के सामने लय खो दी लेकिन बारिश के कारण मैच रद्द होना काफी दुखद है.” ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट 41 रन पर गंवा दिये थे.
मैकडरमोट ने कहा ,‘‘ पावरप्ले में तीन विकेट गंवा देने से यह हश्र हुआ. हमने ब्रिसबेन में पहला विकेट 38 रन पर गंवाया था लेकिन यहां तीन विकेट गिर गये.” उन्होंने कहा ,‘‘ बड़ा स्कोर बनाने के लिये शीर्ष बल्लेबाजों का चलना जरूरी है. हमारे पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से है.”