मुंबई :धौनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में नहीं चुने गये हैं. वे अब कबड्डी में हाथ आजमा रहे हैं. धौनी मुंबई में प्रो-कबड्डी लीग के दौरान मैट पर उतरे. हालांकि वे किसी टीम की ओर से खेलने नहीं उतरे थे. उन्होंने एक प्रोमोशनल शूट के लिए कबड्डी खेली, उनकी मौजूदगी का स्टेडियम में बैठे दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया.
MS Dhoni on set in Mumbai! #shootday #mahi #dhoni #msd pic.twitter.com/gURQzZHZbK
— Rhiti Sports (@RhitiSports) November 13, 2018