10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मिथ, वॉर्नर को झटका, बरकरार रहेगा प्रतिबंध

मेलबर्न : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ अगले महीने होने वाले शृंखला से पहले गेंद से छेड़छाड़ मामले में स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बेनक्राफ्ट पर लगा प्रतिबंध घटाने पर पुनर्विचार नहीं करेगा. दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में भूमिका के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस साल मार्च में तत्कालीन कप्तान स्टीव […]

मेलबर्न : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ अगले महीने होने वाले शृंखला से पहले गेंद से छेड़छाड़ मामले में स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बेनक्राफ्ट पर लगा प्रतिबंध घटाने पर पुनर्विचार नहीं करेगा.

दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में भूमिका के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस साल मार्च में तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ और उप कप्तान डेविड वार्नर को एक साल के लिए अंतरराष्ट्रीय और राज्य क्रिकेट से प्रतिबंधित किया था जबकि बेनक्राफ्ट को नौ महीने के निलंबन की सजा दी थी.

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स संघ (एसीए) ने इस तिकड़ी को दी सजा को ‘कड़ा’ करार दिया था और इस पर पुनर्विचार की मांग की थी लेकिन सीए के चेयरमैन डेविड पीवर ने इससे इनकार कर दिया. पीवर ने कहा ‘बोर्ड ने काफी विस्तृत विचार के बाद यह प्रतिबंध लगाया था. इसलिए प्रतिबंध जारी रहेगा.

उन्होंने कहा, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बोर्ड का चेयरमैन होने के नाते दक्षिण अफ्रीका में जो हुआ मैं उसकी जिम्मेदारी स्वीकार करता हूं लेकिन मुझे यकीन है कि हम यहां से आगे बढ़ने की स्थिति में हैं. पीवर ने कहा, हमने कई सबक सीखे और बेशक इसके बाद से काफी काम हुआ. खेलने वाले समूह और संगठन के भीतर हमें चीजों को आगे ले जाना होगा.

भारत के खिलाफ शृंखला 21 नवंबर से शुरू होगी जिसमें तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय, चार टेस्ट और तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे. यह दौरा 21 जनवरी को खत्म होगा. स्मिथ और वार्नर पर लगा प्रतिबंध अप्रैल 2019 तक प्रभावी रहेगा जबकि बेनक्राफ्ट का निलंबन जनवरी तक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें