23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ ने स्मिथ, वार्नर की सजा कम करने की मांग की

सिडनी : ऑस्टेलिया क्रिकेट संघ (एसीए) ने गेंद से छेड़खानी मामले में प्रतिबंध झेलने वाले पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरून बेनक्रोफ्ट की सजा को कम कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिर से खेलने देने की मांग की. यह मामला केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम पर इस साल मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट […]

सिडनी : ऑस्टेलिया क्रिकेट संघ (एसीए) ने गेंद से छेड़खानी मामले में प्रतिबंध झेलने वाले पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरून बेनक्रोफ्ट की सजा को कम कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिर से खेलने देने की मांग की.

यह मामला केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम पर इस साल मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को गेंद पर रेगमाल रगड़ते पाया गया था. इसके बाद तत्कालीन कप्तान स्मिथ, उपकप्तान वार्नर और बल्लेबाज बेनक्रोफ्ट पर प्रतिबंध लगाया गया जबकि कोच डेरेन लीमैन ने इस्तीफा दे दिया.

क्रिकेट खिलाड़ियों के इस संगठन ने सोमवार को यहां कहा कि खिलाड़ियों ने ऐसा दबाव में किया था. एक स्वतंत्र जांच समिति ने इसकी जांच के बाद बताया कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खिलाड़ियों पर किसी भी कीमत पर जीत का दबाव बनाया था. एसीए के अध्यक्ष और पूर्व टेस्ट विकेटकीपर ग्रेग डायर ने कहा, दक्षिण अफ्रीका में जो हुआ वह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की संस्कृति और कार्यप्रणाली का नतीजा है जिसने खिलाड़ियों को किसी भी कीमत पर जीतने का दबाव बनाया.

इसे भी पढ़ें…

रिपोर्ट : बॉल टेंपरिंग मामले में खिलाड़ी ही नहीं क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया भी है दोषी

उन्होंने कहा, किसी भी जांच की निष्पक्षता के लिए यह जरूरी है कि खिलाड़ियों को ऐसा करने पर मजबूर करने वाले कारणों पर ध्यान दिया जाए और खिलाड़ियों की सजा कम की जाये. स्मिथ, वार्नर और बेनक्राफ्ट को मिले कठोर सजा पर फिर से विचार करना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें