15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धौनी को टीम से किया बाहर तो, फैन्‍स का फूटा गुस्‍सा, निशाने पर चयनकर्ता

नयी दिल्‍ली : भारत के सबसे सफल कप्‍तानों में शामिल महेंद्र सिंह धौनी इस समय सबसे अधिक चर्चा में हैं. दरअसल वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी20 शृंखलाओं के लिये उन्‍हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है. धौनी को टीम से बाहर किये जाने के बाद सोशल मीडिया में […]

नयी दिल्‍ली : भारत के सबसे सफल कप्‍तानों में शामिल महेंद्र सिंह धौनी इस समय सबसे अधिक चर्चा में हैं. दरअसल वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी20 शृंखलाओं के लिये उन्‍हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है.

धौनी को टीम से बाहर किये जाने के बाद सोशल मीडिया में गुस्‍सा साफ नजर आ रहा है. धौनी के चाहने वाले चयनकर्ताओं को आड़े हाथ लिया है. एक फैन्‍स ने धौनी के समर्थन में कहा, ‘धौनी सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं है, वह लोगों की भावना है, वह सिर्फ एक कप्तान नहीं थे, टीम के अभिभावक थे. वह सिर्फ विकेट कीपर नहीं हैं, वह टीम का संरक्षक भी हैं. आपको काफी मिस करेंगे माही.’

https://twitter.com/Minnatali10/status/1055898530630402048?ref_src=twsrc%5Etfw

एक अन्‍य फैन्‍स ने कहा, टीम से ऊपर कोई खिलाड़ी नहीं हो सकता है. धौनी टीम में मजबूत वापसी करेंगे और आलोचकों को गलत साबित करेंगे. धौनी टीम से बाहर हुए हैं, कैरियर खत्‍म नहीं हुआ.

एक अन्‍य फैन्‍स ने लिखा, धौनी कैरियर में पहली बार टीम से बाहर हुए हैं. दुखी हूं, लेकिन वो हमारे दिलों में हमेशा राज करते हैं. एक अन्‍य फैन्‍स ने बीसीसीआई को ही आड़े हाथ लिया और लिखा, बहुत बड़ा काम किया है बीसीसीआई ने! , क्रिकेट के भगवान को ही ड्रॉप कर दिया ?.

गौरतलब हो कि शुक्रवार देर रात टी-20 टीम की घोषणा की गयी, जिसमें धौनी को टीम से बाहर कर दिया गया. चयकर्ताओं के इस फैसले से इस प्रारूप में पूर्व कप्तान के कैरियर का अंत लगभग तय माना जा रहा है.

हालांकि एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने साफई देते हुए कहा कि 2007 विश्व कप विजेता कप्तान धौनी को आराम दिया गया है और भारत दूसरे विकेटकीपर के विकल्प पर विचार कर रहा है.

यह पूछने पर कि क्या टी20 में धौनी का कैरियर खत्म हो गया है, प्रसाद ने ना में जवाब दिया. उन्होंने कहा , हम दूसरे विकेटकीपर को भी आजमाना चाहते हैं. टी20 टीम में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को जगह दी गई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैच 21 नवंबर से खेले जायेंगे. धौनी ने 93 टी20 मैचों में 127.09 की स्ट्राइक रेट से 1487 रन बनाये हैं.

टीमें :

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 मैचों के लिये टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर , ऋषभ पंत, कृणाल पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर , जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, उमेश यादव, शाहबाज नदीम.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों के लिये टेस्ट टीम : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, पृथ्वी साव, चेतेश्वर पुजारा , अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, पार्थिव पटेल, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार.

आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों के लिये टी20 टीम : विराट कोहली (कप्तान) , रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, कृणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, खलील अहमद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें