15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वनडे सीरीज : वेस्टइंडीज से पहला मैच आज, लगातार छठी ट्रॉफी जीतने उतरेगी टीम इंडिया

भारत ने 12 सदस्यीय टीम की घोषणा की, ऋषभ पंत का पदार्पण तय मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स पर होगा गुवाहाटी : बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक भारतीय टीम मजबूत दिख रही है, लेकिन इसके बावजूद वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार से शुरू होनेवाली पांच वनडे मैचों की सीरीज में […]

भारत ने 12 सदस्यीय टीम की घोषणा की, ऋषभ पंत का पदार्पण तय

मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स पर होगा

गुवाहाटी : बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक भारतीय टीम मजबूत दिख रही है, लेकिन इसके बावजूद वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार से शुरू होनेवाली पांच वनडे मैचों की सीरीज में वह अगले साल होनेवाले विश्व कप से पहले मध्यक्रम की पहेली को सुलझाने की कोशिश करेगी. इसके अलावा भारत की नजरें लगातार छठी वनडे सीरीज जीतने पर टिकी है. 2015 के बाद भारत ने घर में कोई वनडे सीरीज नहीं गंवायी है.

इंग्लैंड में आठ महीने से भी कम समय में विश्व कप शुरू हो जायेगा और भारत के पास अपने मध्यक्रम को व्यवस्थित करने के लिए केवल 18 मैच बचे हैं. इनमें भी नंबर चार स्थान विशेष है, जिसमें अब तक कई बल्लेबाज आजमाये जा चुके हैं, लेकिन कोई भी अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरा.

इस सीरीज से कप्तान विराट कोहली भी सीमित ओवरों की क्रिकेट में वापसी करेंगे. एशिया कप में उन्हें विश्राम दिया गया था. संभावना है कि कोहली मध्यक्रम में नया संयोजन आजमाने की कोशिश करेंगे और ऐसे में ऋषभ पंत को वनडे में पदार्पण का मौका मिल सकता है.

उन्होंने टेस्ट मैचों में अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया था तथा ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ 92 रन की दो पारियां खेली थी। पंत को दिनेश कार्तिक की जगह टीम में लिया गया है. वह पहले वनडे के लिए चुनी गयी 12 खिलाड़ियों की टीम में शामिल हैं.

टीमें इस प्रकार हैं :

भारत (अंतिम 12 खिलाड़ी) : विराट कोहली (कप्तान), रोहित, शिखर धवन, अंबाती रायडू, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धौनी, जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, उमेश और के खलील अहमद.

वेस्टइंडीज: जैसन होल्डर (कप्तान), फैबियन एलेन, सुनील एम्ब्रिस, देवेंद्र बिशू, चंदरपॉल हेमराज, शिमोन हेटमेयर, शाई होप, अलज़ारी जोसेफ, कीरेन पॉवेल, एशले नर्स, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल, केमार रोच, मर्लन सैमुअल्स, ओशैन थॉमस और ओबेड मैककोय.

धौनी खराब फॉर्म से उबरने की कोशिश करेंगे

धौनी एशिया कप में फॉर्म में नहीं दिखे. उन्होंने चार पारियों में 19.25 के औसत और 62.09 के स्ट्राइक रेट से 77 रन बनाये. इस साल अब तक उन्होंने 15 मैचों में जो दस पारियां खेली हैं, उनमें 28.12 की औसत और 67.36 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं.

वनडे में वेस्टइंडीज से मिलेगी चुनौती

टेस्ट के विपरीत वनडे में वेस्टइंडीज की टीम अधिक प्रतिस्पर्धी नजर आती है. टीम को हालांकि क्रिस गेल और आंद्रे रसेल की कमी खलेगी. इविन लुईस का निजी कारणों से हटने से भी टीम को झटका लगा है. कोच स्टुअर्ट लॉ आइसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के कारण पहले दो वनडे में ड्रेसिंग रूम में नहीं आ पायेंगे. वेस्टइंडीज के पास अनुभवी सैमुअल्स, कप्तान और ऑलराउंडर जैसन होल्डर और तेज गेंदबाज केमार रोच हैं.

रायडू के लगातार अच्छे प्रदर्शन से मध्यक्रम में आयेगी स्थिरता: कोहली

गुवाहाटी. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि अंबाती रायडू बल्लेबाजी क्रम में चौथे स्थान पर अच्छा खेल कर टीम में अपनी जगह पक्की कर लेते हैं, तो अगले साल होने वाले विश्व कप से पहले मध्यक्रम की समस्या का हल हो जायेगा. कोहली ने कहा कि टीम के लिए चौथे स्थान के लिए किसी बल्लेबाज को ढूंढ़ना चुनौती की तरह है और रायडू ने हाल के दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया है, जिससे बल्लेबाजी क्रम लगभग स्थिर है. हम लंबे समय से जिस क्रम के बल्लेबाज को ढूंढ रहे है वो है चौथे क्रम का बल्लेबाज है.

विंडीज का रिकॉर्ड शानदार

31 वर्ष बाद गुवाहाटी में आमने सामने होंगे भारत-वेस्टइंडीज

02 मैच खेले हैं अब तक और दोनों में भारत की हार हुई है

छह मैच जीते हैं भारत ने भी

12 मैच इस ग्राउंड पर भारत ने खेले हैं अब तक

06 मैचों में जीत मिली है. अंतिम बार 2010 में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां पर वनडे खेला था और जीता था

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel