मुंबई : मुंबई क्रिकेट संघ ने बीसीसीआई की प्रशासकों की समिति को पत्र लिखकर भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा वनडे मैच वानखेड़े स्टेडियम से हटाकर क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया पर कराने का कारण पूछा है.
बीसीसीआई ने शुक्रवार को यह मैच वानखेड़े की बजाय ब्रेबोर्न स्टेडियम पर कराने का फैसला लिया. एमसीए के सीईओ सी एस नाईक ने सीओए को लिखे ईमेल में दावा किया कि उन्हें इस संबंध में बीसीसीआई से कोई पत्र नहीं मिला और यह फैसला उनके लिये हैरानी भरा था.
उन्होंने कहा, हमें आपकी ओर से इस आशय का कोई पत्र नहीं मिला था. हमें मीडिया से पता चला कि मैच अब ब्रेबोर्न स्टेडियम पर होगा. हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस फैसले के कारणों से हमें अवगत कराया जाये.