21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में मुंबई के लिए खेलेंगे रोहित

मुंबई : भारत के सीमित ओवरों के उप कप्तान रोहित शर्मा विजय हजारे ट्राफी क्वार्टर फाइनल में मुंबई की ओर से खेलेंगे. मुंबई क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. मुंबई ने ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए राष्ट्रीय एकदिवसीय टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में बनायी विनायक सामंत के मार्गदर्शन में […]

मुंबई : भारत के सीमित ओवरों के उप कप्तान रोहित शर्मा विजय हजारे ट्राफी क्वार्टर फाइनल में मुंबई की ओर से खेलेंगे. मुंबई क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. मुंबई ने ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए राष्ट्रीय एकदिवसीय टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में बनायी विनायक सामंत के मार्गदर्शन में खेल रही टीम लीग चरण में अजेय रही और उसके दो मैच बारिश की भेंट चढ़ गए.

अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘रोहित विजय हजारे ट्राफी क्वार्टर फाइनल में खेलेंगे.’ कर्नाटक में टीम के साथ मौजूद एक अन्य अधिकारी ने बताया, ‘वह 11 तारीख को टीम से जुड़ेंगे और क्वार्टर फाइनल में सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे.’ एमसीए सूत्रों के अनुसार मुंबई की टीम अगर सेमीफाइनल में पहुंची तो वह अंतिम चार के मुकाबले में भी खेल सकते हैं.

हाल में रोहित की अगुआई में भारत ने यूएई में एशिया कप खिताब जीता था. टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल 14 अक्टूबर से खेले जाएंगे जबकि सेमीफाइनल 17 और 18 अक्टूबर को होंगे. फाइनल 20 अक्टूबर को होगा. ये सभी मैच बेंगलुरू में खेले जाएंगे. मुंबई के प्रतिद्वंद्वी की अभी घोषणा नहीं हुई लेकिन टीम को क्वार्टर फाइनल में बिहार से खेलना पड़ सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें