21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तिहरा शतक जड़ने वाले करुण नायर को टेस्‍ट टीम में नहीं मिली जगह, निशाने पर चयनकर्ता

नयी दिल्ली : टेस्ट में वीरेंद्र सहवाग के बाद भारत के लिये तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी करुण नायर को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट मैचों में टीम में शामिल नहीं किया गया है. इसको लेकर काफी विरोध हो रहा है. उन्‍हें टीम में शामिल नहीं करने के फैसले से लोग काफी नाराज हैं. […]

नयी दिल्ली : टेस्ट में वीरेंद्र सहवाग के बाद भारत के लिये तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी करुण नायर को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट मैचों में टीम में शामिल नहीं किया गया है. इसको लेकर काफी विरोध हो रहा है. उन्‍हें टीम में शामिल नहीं करने के फैसले से लोग काफी नाराज हैं.

किसी को यह समझ में नहीं आ रहा है कि नायर जो काफी अच्‍छे फॉर्म में हैं, बावजूद उन्‍हें टीम से क्‍यों बाहर रखा जा रहा है. इंग्‍लैड दौरा में उन्‍हें टीम तो शामिल किया गया, लेकिन अंतिम ग्‍यारह में शामिल नहीं किया गया.

नायर को नहीं चुने जाने पर चयनकर्ता को काभी विरोध का सामना करना पड़ा रहा. बढ़ते विरोध के बाद चयनकर्ताओं को डैमेज कंट्रोल करना पड़ रहा है. मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने सोमवार को कहा कि इस खिलाड़ी को इस निर्णय के कारणों के बारे में बता दिया गया है.

प्रसाद ने कहा, मैंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम के चयन के बाद खुद तुरंत करुण से बात की और उन्हें वापसी करने के तरीके के बारे में बताया. चयन समिति संवाद प्रक्रिया के बारे में बहुत स्पष्ट है.

इसे भी पढ़ें…

करुण नायर ने टूटे बैट से दिखाया कमाल, जड़े 303 रन

टेस्ट में भारत के लिये तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी करुण को इंग्लैंड सीरीज के लिये मूल टीम में चुना गया था लेकिन अंतिम दो टेस्ट के लिये जब टीम में बदलाव किया गया तो हनुमा विहारी को मौका मिला जो मुकाबले में खेले और अपने अर्धशतक और ऑफ ब्रेक गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया.

सभी ऐसा मानते हैं कि भारतीय टीम प्रबंधन टेस्ट टीम में करुण को शामिल करने से खुश नहीं है. करुण ने हाल में दिये गये साक्षात्कार में स्पष्ट कहा था कि न तो टीम प्रबंधन और न ही चयनकर्ताओं ने उनसे बातचीत की. हालांकि प्रसाद ने कहा कि करुण को साफ तौर पर बताया गया था कि ऐसा फैसला क्यों लिया गया था.

इसे भी पढ़ें…

डोसा के शौकीन हैं इतिहास रचने वाले करुण नायर

पूर्व भारतीय विकेटकीपर ने कहा, संवाद हमेशा इस समिति का मजबूत पक्ष रहा है. किसी भी खिलाड़ी को दुखद खबर देना सचमुच काफी मुश्किल होता है. आपके पास उन्हें बाहर रखने के स्पष्ट कारण होना चाहिए, हालांकि वे शायद इससे सहमत नहीं हों. प्रसाद ने बताया कि उनके साथी देवांग गांधी ने इंग्लैंड में इस मध्यक्रम बल्लेबाज से बात की थी, जब उसे अंतिम एकादश में नहीं चुना गया था.

प्रसाद ने कहा, मेरे साथी देवांग गांधी ने इंग्लैंड में करुण नायर से लंबी बात की थी ताकि वह प्रोत्साहित बना रहे और उसे मौके का इंतजार करने को कहा. यह पूछने पर कि करुण के लिये ऐसा करने के लिये क्या तरीका है तो प्रसाद ने कहा, उसे रणजी ट्रॉफी में रन बनाना जारी रखना होगा और आगे जो भी भारत ए की सीरीज होगी, उसमें अच्छा खेलना बरकरार रखना होगा.

इसे भी पढ़ें…

नौका हादसे में बाल-बाल बचे क्रिकेटर करुण नायर

वह टेस्ट क्रिकेट के लिये भविष्य की योजनाओं में शामिल है. इस समय हमने उसे घरेलू और भारत ए के मैचों में प्रदर्शन करने पर ध्यान लगाने की सलाह दी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel