22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत से हार कर भी जीत गया बांग्लादेश, टीम की हो रही तारीफ

ढाका : एशिया कप फाइनल के रोमांचक मुकाबले में भारत से मिली हार के बाद भी स्थानीय मीडिया ने बांग्लादेश के प्रदर्शन की तारीफ की. सलामी बल्लेबाज लिटन दास की पहली शतकीय पारी के बाद भी बांग्लादेश 50 ओवर के इस मुकाबले में महज 222 रन बना सका. भारत को इस लक्ष्य को पाने के […]

ढाका : एशिया कप फाइनल के रोमांचक मुकाबले में भारत से मिली हार के बाद भी स्थानीय मीडिया ने बांग्लादेश के प्रदर्शन की तारीफ की. सलामी बल्लेबाज लिटन दास की पहली शतकीय पारी के बाद भी बांग्लादेश 50 ओवर के इस मुकाबले में महज 222 रन बना सका.

भारत को इस लक्ष्य को पाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी. छठे विकेट के लिए रविन्द्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार ने 45 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला और चोटिल केदार जाधव ने नाबाद 23 रन की पारी खेल टीम की जीत सुनिश्चित की. बांग्लादेश के अखबार डेली स्टार का शीर्षक था, टाइगर्स (बांग्लादेश टीम) बहुत कम अंतर से चूक गये.

इसे भी पढ़ें…

आखिरी ओवर का रोमांच, जब थम गयी थी लोगों की सांसें

इस अंग्रेजी अखबार ने लिखा, टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत के बाद टीम की बल्लेबाजी बिखर गयी, लेकिन बांग्लादेश को अपनी गेंदबाजी पर फख्र होना चाहिए. वे कई बार जीत के करीब पहुंच कर चूक गये. एक अन्य अखबार डेली न्यू एज ने शीर्षक दिया निडर बांग्लादेश थोड़ा पीछे रह गया.

इसे भी पढ़ें…

AsiaCup 2018 : हार के करीब थी, किसी तरह चैंपियन बनी टीम इंडिया

अखबार ने लिटन दास को देश का भविष्य बताते हुए लिखा कि उन्होंने 117 गेंद में 121 रन की पारी में अपना कौशल दिखाया. भारत के पूर्व क्रिकेटरों वीवीएस लक्ष्मण और मोहम्मद कैफ ने भी बांग्लादेश की तारीफ की.

इसे भी पढ़ें…

पढ़ें, एशिया कप में भारत से हार के बाद विराट कोहली ने बांग्‍लादेश को क्‍या मैसेज दिया

लक्ष्मण ने ट्वीट किया, भारत को चैम्पियन बनने पर बधाई. शाकिब (अल हसन) और तमीम (इकबाल) की गैरमौजूदगी में बांग्लादेश ने कड़ी टक्कर दी और हार नहीं मानने का जज्बा दिखाया. केदार जाधव की जीवटता और प्रतिबद्धता दिखाने के लिये तारीफ के हकदार हैं. कैफ ने ट्वीट किया, एशिया कप जीतने पर भारत को बधाई. पूरे टूर्नामेंट में टीम की गेंदबाजी शानदार रही. बांग्लादेश ने पूरा जोर लगाया और मैच को आखिरी क्षण तक ले गये. शानदार.

इसे भी पढ़ें…

AsiaCup 2018 हमने भारत को जैसी टक्कर दी, उसपर फख्र है : मशरफे मुर्तजा

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel