कराचीः रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान के तुफानी गेंदबाजी शोएब अख्तर की शादी एक नाबालिग लड़की से होने जा रही है. 2011 में वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले 38 वर्षीय शोएब अख्तर की शादी के चर्चे इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान भी जोर शोर से जारी थे. यूं तो शोएब अपने क्रिकेट के करियेर में कई बार खूब सुर्खियां बटोर चुके है लेकिन इस बार एक नाबालिग से उनकी शादी की खबर जंगल में आग की तरह फैल रही है.
लेकिन रावलपिंडी एक्सप्रेस ने इन खबरों को फर्जी ठहराया है. ट्विटर के जरिए उन्होंने इन खबरों का खंडन किया.शोएब ने ट्वीट करके कहा कि शुभकामनाओं का हमेशा स्वागत है लेकिन अफवाह के लिए नहीं. शोएब ने ट्वीट के जरिए अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि मैं 17 साल की लड़की से शादी नहीं कर रहा हूं.
सूत्रों की मानें, तो शोएब जिनसे शादी करने वाले है उनका नाम रूबाब है उम्र 17 साल की है. पिछले महीने ही उन्होंने 12वीं की परीक्षा दी है. शोएब 12 जून को रावलपिंडी पहुंचेंगे इसके बाद अपनी शादी की तारीफ तय करेंगे. शोएब की शादी का पूरा फैसला उनके घरवालों ने लिया है.अख्तर के परिवार वाले हरिपुर के व्यवसायी मुस्ताक खान से हज के दौरान मिले थे. वहीं से शोएब और रूबाब की शादी पर चर्चा शुरू हो गई. इसके बाद दोनों परिवार वालों ने शादी का फैसला ले लिया.शोएब की होने वाली पत्नी रुबाब पाकिस्तान के एक बड़े बिजनेसमैन की बेटी है. रुबाब के तीन बड़े भाई और एक छोटी बहन है.