13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर से विशेष बातचीत में नदीम ने कहा, ”पता नहीं था कि वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा है”

विजय हजारे ट्रॉफी में 10 ओवर में 10 रन देकर आठ विकेट लिया नीरज अंबष्ट@धनबाद ‘सुबह राजस्थान के साथ पहला मैच खेलना था. मैदान में उतरने से पहले यही सोच रखा था कि आज झारखंड के लिए अच्छा खेलना है. अच्छी सोच का परिणाम अच्छा निकला. मैदान में देखते ही देखते आठ विकेट मिल गये.’ […]

विजय हजारे ट्रॉफी में 10 ओवर में 10 रन देकर आठ विकेट लिया

नीरज अंबष्ट@धनबाद

‘सुबह राजस्थान के साथ पहला मैच खेलना था. मैदान में उतरने से पहले यही सोच रखा था कि आज झारखंड के लिए अच्छा खेलना है. अच्छी सोच का परिणाम अच्छा निकला. मैदान में देखते ही देखते आठ विकेट मिल गये.’ विजय हजारे ट्रॉफी में 10 ओवर में 10 रन देकर आठ विकेट लेने वाले झारखंड रणजी टीम के लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज नदीम अपनी सफलता पर खासे खुश हैं. आज सुबह मैच शुरू होने के बाद शाहबाज नदीम की फिरकी के सामने पूरी राजस्थान टीम ताश के पत्ते की तरह ढेर हो गयी.

प्रभात खबर संवाददाता से खास बातचीत में नदीम ने कहा, ‘अच्छा स्थान पाने के लिए अच्छा खेलना ही होगा.’ यह पूछे जाने पर कि आप लगातार अच्छा खेल रहे हैं, लेकिन कहीं ऐसा तो नहीं, इंडिया टीम में जगह देने में झारखंड के खिलाड़ियों से भेदभाव किया जाता है, इस पर शाहबाज ने कहा, ‘ऐसा कुछ नहीं है. पिछले दो-तीन सालों से अच्छा विकेट मिल रहा है. मैं हमेशा ग्राउंड पर अपना पूरा खेल खेलता हूं. इसी तरह का परफॉर्म रहा तो अपना नंबर भी आयेगा.’

अच्छी टीम के साथ खेलने का फायदा

शाहबाज नदीम ने कहा, ‘इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए बहुत कुछ सीखने का मौका मिला. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड व अन्य टीमों के साथ भी खेला. सामने वाले अच्छे खिलाड़ी थे. मैं उनके साथ खेला और कई विकेट भी मिले. इसका फायदा मुझे हुआ और आप जब भी अच्छी टीम के साथ खेलते हैं, उसका फायदा खिलाड़ियों को जरूर मिलता है.’

क्रिकेट एसोसिएशन ने दी बधाई

शाहबाज नदीम ने बताया कि इस उपलब्धि पर उनके शहर से लेकर घर वालों तक ने बधाई दी. धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज सिंह, महासचिव विनय सिंह, इंडिगो क्लब के एसए रहमान सहित धनबाद व झारखंड के कई मित्रों व साथ खेलने वालों ने बधाई दी.

नदीम की बड़ी उपलब्धि

नदीम ने अब तक 99 प्रथम श्रेणी मैचों में 29.74 की औसत से 375 विकेट चटकाये हैं. उन्होंने 87 लिस्ट ए मैचों में 124 विकेट, जबकि 109 टी-20 मैचों में 89 विकेट हासिल किये हैं. इस स्पिनर ने चार दिवसीय रणजी ट्रॉफी सहित सभी प्रारूपों में झारखंड की ओर से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. हाल में इंग्लैंड और फिर स्वदेश में ऑस्ट्रेलिया ए से खेलने वाली भारत ए टीम का भी हिस्सा रहे. वह हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ए को हराने वाली भारत ए टीम का हिस्सा थे. तब पांच विकेट झटके थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें