17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: मनीष पांडे ने यूं लपका पाकिस्तानी कप्तान का करिश्माई कैच, लोग रह गये हैरान

दुबई : भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई में गेंदबाजों के जानदार प्रदर्शन और कप्तान रोहित शर्मा से मिली तेजतर्रार शुरुआत के दम पर भारत ने एशिया कप ग्रुप ए मैच में बुधवार को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 126 गेंदें शेष रहते हुए आठ विकेट से करारी शिकस्त दी जिसके बाद भारतीय फैंस खुशी से उछल […]

दुबई : भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई में गेंदबाजों के जानदार प्रदर्शन और कप्तान रोहित शर्मा से मिली तेजतर्रार शुरुआत के दम पर भारत ने एशिया कप ग्रुप ए मैच में बुधवार को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 126 गेंदें शेष रहते हुए आठ विकेट से करारी शिकस्त दी जिसके बाद भारतीय फैंस खुशी से उछल पड़े.

VIDEO

इस मैच में एक शानदार कैच ने लोगों को आकर्षित कर लिया. दरअसल, मनीष पांडे ने सरफराज अहमद का शानदार कैच पकड़ा जिसे देखकर लोग रोमांच से भर गये. इस तरह सरफराज 6 रन बनाकर पवेलियन की ओर रवाना हो गये. पांडे ने यह कैच दो किस्तों में पूरा किया.

हुआ यूं कि केदार जाधव की गेंद पर पांडे ने बाउंड्री के पास कैच पकड़ा. वह दौड़कर आ रहे थे इसलिए खुद को रोक नहीं पाए और रोप क्रॉस कर गये. लेकिन इससे पहले उन्होंने बॉल को हवा में उछालने का काम किया और दोबारा फील्ड में आकर कैच को पूरा करने में कामयाब रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें