मुंबई : एशिया कप में बुधवार को भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे जिसको लेकर रोमांच चरम पर है. दो चिरप्रतिद्वंद्वियों के इस महामुकाबले को लेकर भारतीय खेलप्रेमी इंतजार कर रहे हैं. जिस दिन एशिया कप का शेड्यूल जारी हुआ, उसी दिन इस भारत-पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर लोगों की उत्सुकता बढ़ गयी.
India 🇮🇳 vs Pakistan🇵🇰 today!
It can't go bigger than this and now be a part of it!
I am making my fantasy team on @11_wickets today.. Are you?Play now: https://t.co/yecSO8ITqd#SunnyLeone #IndiaVsPakistan #AsiaCup pic.twitter.com/2xKUkRlXn6
— Sunny Leone (@SunnyLeone) September 19, 2018
इस मैच को लेकर अभिनेत्री सनी लियोन ने भी ट्वीट किया है और लोगों को बताया है कि वह कहां इस मैच का आनंद लेंगी. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच आज है…यह सबसे बड़ा मैच है… मै यहां मैच देखूंगी और आप…
IN PICS: ‘मोम की गुड़िया’ सनी लियोन काले रंग के कपड़े पहनकर पहुंची मैडम तुसाद, दिया पोज
यहां चर्चा कर दें कि जगजाहिर है कि भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मैच होता है, तो दोनों देशों के दर्शक उस मैच का बेसब्री से इंतजार करते हैं. दोनों देश पारंपरिक रूप से एक-दूसरे के प्रतिद्वंद्वी हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला पूरे एक साल बाद हो रहा है इससे पहले वर्ष 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान दोनों देशों की टीमें भिड़ीं थीं. भारत हार गया था.