14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की श्रीलंका पर रोमांचक जीत, सीरीज पर कब्‍जा

गॉल (श्रीलंका) : युवा विकेटकीपर बल्लेबाज तानिया भाटिया के विकेट के आगे और विकेट के पीछे के उत्कृष्ट प्रदर्शन तथा कप्तान मिताली राज की अर्धशतकीय पारी से भारतीय महिला टीम ने आईसीसी महिला चैंपियनशिप के गुरुवार को यहां खेले गये दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सात रन से रोमांचक जीत दर्ज करके शृंखला में […]

गॉल (श्रीलंका) : युवा विकेटकीपर बल्लेबाज तानिया भाटिया के विकेट के आगे और विकेट के पीछे के उत्कृष्ट प्रदर्शन तथा कप्तान मिताली राज की अर्धशतकीय पारी से भारतीय महिला टीम ने आईसीसी महिला चैंपियनशिप के गुरुवार को यहां खेले गये दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सात रन से रोमांचक जीत दर्ज करके शृंखला में अजेय बढ़त हासिल की.

अपना केवल दूसरा मैच खेल रही 20 वर्षीय तानिया ने 66 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली तथा मिताली (121 गेंदों पर 52 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिये 76 रन की साझेदारी करके भारत को शुरुआती झटकों से उबारा. इन दोनों के अलावा दयालन हेमलता की 31 गेंदों पर 35 रन की तेजतर्रार पारी से पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवर में 219 रन बनाने में सफल रही.

श्रीलंका की टीम इसके जवाब में 48.1 ओवर में 212 रन पर आउट हो गयी. उसकी तरफ से कप्तान चमारी अटापट्टू ने 57, शशिकला श्रीवर्धने ने 49 और नीलाक्षी डिसिल्वा ने 31 रन का योगदान दिया. भारत के लिये मानसी शर्मा ने 51 रन देकर तीन और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 37 रन देकर दो विकेट लिये.

श्रीलंका को आखिरी चार ओवर में 17 रन की दरकार थी और उसके तीन विकेट बचे हुए थे, लेकिन भारत ने तीन ओवरों में तीनों विकेट निकालकर तीन मैचों की शृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की. तानिया ने इनमें से दो विकेट निकालने में भूमिका निभायी. इससे पहले भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पूनम राउत (चार) स्मृति मंदाना (14), हरमनप्रीत कौर (सात) और दीप्ति शर्मा (12) के विकेट जल्दी गंवा दिये.

इससे टीम का स्कोर चार विकेट पर 66 रन हो गया। मिताली और तानिया ने यहीं से जिम्मेदारी संभाली.तानिया ने अपनी पारी में नौ चौके लगाये जबकि मिताली की पारी में चार चौके शामिल हैं. दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम वनडे 16 सितंबर को कातुनायके में खेला जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें