15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के निलंबित क्रिकेटर स्टीव स्मिथ मांसपेशियों में खिंचाव के कारण सीपीएल से बाहर

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के निलंबित क्रिकेट कप्तान स्टीव स्मिथ कैरेबियाई प्रीमियर लीग के दौरान पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण स्वदेश वापस लौटेंगे. स्मिथ को सोमवार को बारबडोस ट्राइडेंट्स की ओर से सेंट लूसिया स्टार्स और ऑस्ट्रेलियाई टीम के अपने प्रतिबंधित साथी डेविड वार्नर के खिलाफ खेलना था लेकिन वह टूर्नामेंट से हट गए […]

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के निलंबित क्रिकेट कप्तान स्टीव स्मिथ कैरेबियाई प्रीमियर लीग के दौरान पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण स्वदेश वापस लौटेंगे.

स्मिथ को सोमवार को बारबडोस ट्राइडेंट्स की ओर से सेंट लूसिया स्टार्स और ऑस्ट्रेलियाई टीम के अपने प्रतिबंधित साथी डेविड वार्नर के खिलाफ खेलना था लेकिन वह टूर्नामेंट से हट गए हैं. ट्राइडेंट्स के कप्तान जेसन होल्डर ने मेजबान प्रसारणकर्ता को बताया कि स्मिथ की पेट की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है और अब वह टूर्नामेंट में दोबारा नहीं खेल पाएंगे जिसमें दो दौर बचे हैं.

कोच रोबिन सिंह ने बताया कि स्मिथ पहले ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुके हैं. मार्च में दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में भूमिका के लिए स्मिथ और वार्नर पर एक-एक साल का प्रतिबंध लगाया गया है लेकिन यह प्रतिबंध सिर्फ अंतरराष्ट्रीय मैचों और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतर्गत प्रत्यक्ष रूप से आने वाले मैचों पर ही लागू है. ये दोनों विदेशी और स्वतंत्र लीग में खेल सकते हैं. स्मिथ ने सीपीएल की सात पारियों में 26.4 के औसत से 185 रन बनाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें