13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कनाडाई टी20 लीग से करेंगे स्टीव स्मिथ वापसी

मेलबर्न : आस्ट्रेलिया के प्रतिबंधित कप्तान स्टीव स्मिथ 28 जून से शुरू हो रही शुरूआती ग्लोबल टी20 कनाडा प्रतियोगिता में बतौर मार्की खिलाड़ी क्रिकेट में वापसी करेंगे. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन में तीसरे टेस्ट के दौरान गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के बाद मार्च में उन्हें 12 महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया […]

मेलबर्न : आस्ट्रेलिया के प्रतिबंधित कप्तान स्टीव स्मिथ 28 जून से शुरू हो रही शुरूआती ग्लोबल टी20 कनाडा प्रतियोगिता में बतौर मार्की खिलाड़ी क्रिकेट में वापसी करेंगे. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन में तीसरे टेस्ट के दौरान गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के बाद मार्च में उन्हें 12 महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था.

स्मिथ अब अंतरराष्ट्रीय स्टार जैसे क्रिस गेल, आंद्रे रसेल और शाहिद अफरीदी के साथ छह टीमों के टूर्नामेंट में भाग लेंगे. क्रिकेट कनाडा आयोजकों ने बयान में इसकी जानकारी दी. ये छह टीमें कैरेबियन आल स्टार्स, टोरंटो नेशनल्स, मांट्रियल टाइगर्स, ओटावा रायल्स, वैंकुवर नाइट्स और विनीपेग हाक्स हैं.

उप कप्तान डेविड वार्नर को भी एक साल के लिए जबकि कैमरन बैनक्रोफ्ट को नौ महीने के लिए निलंबित किया गया था. ड्वेन ब्रावो, लसिथ मलिंगा, क्रिस लिन, डेरेन सैमी, डेविड मिलर और सुनील नारायण को भी मार्की खिलाड़ी चुना गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें