स्मिथ अब अंतरराष्ट्रीय स्टार जैसे क्रिस गेल, आंद्रे रसेल और शाहिद अफरीदी के साथ छह टीमों के टूर्नामेंट में भाग लेंगे. क्रिकेट कनाडा आयोजकों ने बयान में इसकी जानकारी दी. ये छह टीमें कैरेबियन आल स्टार्स, टोरंटो नेशनल्स, मांट्रियल टाइगर्स, ओटावा रायल्स, वैंकुवर नाइट्स और विनीपेग हाक्स हैं.
उप कप्तान डेविड वार्नर को भी एक साल के लिए जबकि कैमरन बैनक्रोफ्ट को नौ महीने के लिए निलंबित किया गया था. ड्वेन ब्रावो, लसिथ मलिंगा, क्रिस लिन, डेरेन सैमी, डेविड मिलर और सुनील नारायण को भी मार्की खिलाड़ी चुना गया.