19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बॉल टेम्परिंग मामला : स्मिथ के बचाव में उतरे आशीष नेहरा

नयी दिल्ली : भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और रॉयल चैलेन्जर बेंगलुरू (आरसीबी) के गेंदबाजी कोच आशीष नेहरा ने गेंद से छेड़खानी (बॉल टेम्परिंग) विवाद में फंसे ऑस्टेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और उप-कप्तान डेविड वार्नर का आज यहां बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने आईपीएल से नहीं हटाना चाहिए. आईपीएल के अगामी […]

नयी दिल्ली : भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और रॉयल चैलेन्जर बेंगलुरू (आरसीबी) के गेंदबाजी कोच आशीष नेहरा ने गेंद से छेड़खानी (बॉल टेम्परिंग) विवाद में फंसे ऑस्टेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और उप-कप्तान डेविड वार्नर का आज यहां बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने आईपीएल से नहीं हटाना चाहिए.

आईपीएल के अगामी सत्र के लिए आरसीबी और कम्प्यूटर बनाने वाली कंपनी एचपी इंक इंडिया के गठजोड़ की घोषणा के मौके पर नेहरा से जब बॉल टेम्परिंग विवाद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि स्मिथ का अपनी गलती स्वीकार करना बड़ी बात है.

इसे भी पढ़ें…

Ball Tampering ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कहा, ‘शर्मनाक स्मिथ’

नेहरा ने कहा, अगर उन्होंने कुछ गलत किया है तो उन्हें सजा देना आईसीसी का काम है और उन्होंने पहले ही ऐसा किया है. मैं स्मिथ को श्रेय देता हूं की उन्होंने अपनी गलती को स्वीकार कर लिया है. यह कोई पहली बार नहीं है कि ऐसा हुआ है. ऐसी चीजें आप टेस्ट क्रिकेट में देखेंगे जहां लंबे सत्र होते है.

इसे भी पढ़ें…

Ball Tampering पर माइकल क्लार्क की जनता से अपील, स्मिथ को माफ कर दें

पहले भी ऐसा कई बार हो चुका है. नेहरा ने कहा किसी आईपीएल टीम के लिए स्मिथ और वार्नर जैसे खिलाड़ी को खोना काफी दुखदायी होगा. उन्होंने कहा, दोनों ऑस्ट्रेलिया के ऐसे खिलाड़ी रहे है जिन्हें खोना किसी भी आईपीएल टीम के लिए काफी मुश्किल होगा. मेरा तो यह मानना है कि जो हो गया वो हो गया और अब हमें आगे बढ़ना चाहिए.

क्रिकेट या किसी दूसरे खेल में अच्छी और बुरी चीजें होती रहती है, इन चीजों को छोड़ कर आगे बढ़ना चाहिए. उन्हें कप्तान बनाना या नहीं बनाना उनकी टीमों (आईपीएल) के ऊपर है. नेहरा ने कहा यह अफसोसजनक होगा कि ये दोनों खिलाड़ी यदि आईपीएल नहीं खेल पाते हैं.

इसे भी पढ़ें…

बॉल टेंपरिंग : कम सजा से भड़के हरभजन सिंह, आईसीसी पर लगाया पक्षपात का आरोप

उन्होंने गलती मान ली है और राष्ट्रीय टीम की कप्तानी भी छोड़ दी, उस से ज्यादा आप उनसे कुछ और उम्मीद नहीं कर सकते. इससे पहले कल स्मिथ ने स्वीकार किया कि न्यूलैंड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के दौरान गेंद से छेड़छाड़ में उनका हाथ था जिसके बाद आईसीसी ने स्मिथ पर एक मैच का निलंबन और मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगा दिया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel