मुंबई : सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अपने कैरियर को लेकर बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने मुंबई में होने वाले एक लीग मैच से भी अपना नाम वापस ले लिया है.
दरअसल अर्जुन तेंदुलकर ने 11 से 21 मार्च तक एतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित होने वाले टी-20 मुंबई लीग से अपना नाम वापस ले लिया है. पहले खबर आयी थी कि अर्जुन इस लीग मैच में हिस्सा ले रहे हैं. लेकिन अर्जुन ने अचानक लीग से अपना नाम वापस लेकर आयोजकों को चौंका दिया है. अर्जुन तेंदुलकर ने बताया कि उन्होंने ये फैसले अपने पिता सचिन से पूछकर लिया है. गौरतलब हो कि सचिन तेंदुलकर इस लीग के ब्रांड एंबेसडर हैं.

