नयी दिल्ली : टीम इंडिया में हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका दौरे पर संघर्ष कर रहे हैं. उनका बल्ला एक बार फिर उनसे रुठ गया है. पूरे सीरीज में उनका बल्ला खामोश रहा. लगातार तीन वनडे में असफल रहने के बाद शनिवार को भी रोहित शर्मा का फ्लॉप शॉ जारी रहा और मात्र 5 रन पर आउट हो गये. दो टेस्ट में रोहित शर्मा के बल्ले से ( 11-10 और 10-47) रन बने. इसके अलावा तीन वनडे में रोहित शर्मा ने 20,15 और 0 रन बनाये हैं.
टेस्ट सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा वनडे सीरीज में भी संघर्ष कर रहे हैं. पहले तीन वनडे में 20 रन के अंदर ढेर हो जाने वाले रोहित शर्मा चौथे वनडे में सस्ते में आउट हो गये. रोहित शनिवार को जोहानिसबर्ग वनडे में मात्र 5 रन पर आउट हुए. रोहित के लगातार खराब प्रदर्शन और टीम में उनके चयन के बाद सोशल मीडिया में लोगों के सब्र का बांध टूट गया है और रोहित को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
Ajinkya Rahane performs only at overseas tours.
Rohit Sharma only performs at home.Ajinkya Rahane for foreign ministry and Rohit Sharma is for Home ministry.#INDvSA
— Sunil the Cricketer (@1sInto2s) February 10, 2018
ट्विटर पर एक यूजर ने रोहित शर्मा के खराब प्रदर्शन पर लिखा, रोहित शर्मा के शतक के लिए न्यूनतम शर्तों की आवश्यकता होती है. जैसे – इडन गार्डन, विराट कोहली जब टीम से बाहर हों, पत्नी का जन्मदिन, शादी की सालगिरह, करवा चौथ, वेलेंन्टाइन डे.
एक अन्य यूजर ने लिखा, रोहित शर्मा दोहरे शतक से मात्र 195 रन से चूके. एक यूजर ने अजिंक्य रहाणे को विदेश मंत्री बताया और रोहित शर्मा को गृह मंत्री. एक अन्य यूजर ने शाहरुख खान की एक तसवीर शेयर की, जिसमें शाहरुख खान एक व्यक्ति को अपनी गोद में लिये हुए हैं. तसवीर की ओर इशारा करते हुए यूजर ने शाहरुख को विराट और गोद में उठाये व्यक्ति को रोहित शर्मा बताया.
Rohit Sharma in South Africa –
Innings = 11
Runs = 126
Average = 11.45
Strike-rate = 53.41
Highest = 23#SAvIND pic.twitter.com/LTM9GApQTz— Cricbuzz (@cricbuzz) February 10, 2018
Minimum conditions required for Rohit Sharma to hit a Century!
1. Eden Garden
2. Running-Out Kohli
3. Wife's Birthday
4. Wedding Anniversary
5. Karva Chauth
6. Valentines Day— Not Shivam (@Nautankibaba) February 10, 2018