14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने प्रतिद्वंद्वियों से अव्वल थी भारतीय अंडर-19 टीम : सचिन तेंदुलकर

कोलकाता : दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि विश्व चैंपियन भारतीय अंडर-19 टीम हाल में समाप्त हुए विश्व कप में अपने अन्य प्रतिद्वंद्वियों से अव्वल थी. रविवार सुबह कोलकाता फुल मैराथन को हरी झंडी दिखाने के बाद युवाओं को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि भविष्य की पीढ़ी को यह समझना होगा कि बेहतर […]

कोलकाता : दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि विश्व चैंपियन भारतीय अंडर-19 टीम हाल में समाप्त हुए विश्व कप में अपने अन्य प्रतिद्वंद्वियों से अव्वल थी. रविवार सुबह कोलकाता फुल मैराथन को हरी झंडी दिखाने के बाद युवाओं को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि भविष्य की पीढ़ी को यह समझना होगा कि बेहतर स्वास्थ्य कितना जरूरी है. मैराथन में हिस्सा लेनेवाले युवाओं को संबोधित करते हुए सचिन का कहना था कि बेहतर स्वास्थ्य के संदेश को प्रसारित करने के लिए उनकी (मौजूद युवाओं की) भूमिका महत्वपूर्ण है. युवा दौड़ेंगे. अब जरूरत है उनके साथ कदम मिलाने की.

बाद में ब्लेड रनर अफजल खान की तस्वीर को ट्वीट करते हुए सचिन ने उनकी भावना की तारीफ की और कहा कि वह कइयों के लिए प्रेरणा हैं. सचिन का कहना था कि हम सभी के पास बहाना होता है जल्दी न उठने और व्यायाम न करने का. इस युवा ने ऐसा कोई बहाना नहीं बनाया. ब्लेड रनर अफजल खान प्रेरणाश्रोत हैं. सचिन ने मैराथन में बच्चों के साथ खासा वक्त बिताया. बांग्ला में अपने वक्तव्य की शुरुआत करते हुए सचिन ने कहा, ‘केमोन आचो कोलकाता’? कई प्रशंसकों के लिए सचिन ने अपनी आत्मजीवनी, ‘प्लेइंग इट माई वे’ की प्रति पर हस्ताक्षर भी किये. बाद में संवादताओं से बातचीत में सचिन ने कहा कि जिस तरह से भारतीय अंडर 19 टीम ने शारीरिक और मानसिक तौर पर खुद को तैयार किया, जिस तरह से उनकी रणनीति थी और जिस तरह से उन्होंने उस पर अमल किया उसका कोई सानी नहीं था. इसलिए इसका सबूत है कि भारतीय टीम अन्य प्रतिभागियों से पूरी तरह हटकर थी.

अंडर-19 वर्ल्डकप: हम हैं चैंपियन, भारतीय क्रिकेट के भविष्य

उल्लेखनीय है कि भारत ने शनिवार को न्यूजीलैंड में फाइनल में आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर अंडर-19 विश्व कप जीता. तेंदुलकर ने कहा कि यह बहुत बड़ी उपलब्धि है जिसके लिये एक टीम के रूप में बहुत कड़ी मेहनत की जरूरत पड़ती है. हम ऐसा करने में सफल रहे. उन्होंने खिलाड़ियों को निखारने के लिये उचित तरह का आधारभूत ढांचा मुहैया कराने के लिये बीसीसीआई की भी तारीफ की. उनका कहना था कि उन्हें आधारभूत ढांचा देने के लिये बीसीसीआई को भी श्रेय जाता है. पिछले 15 वर्षों खेल का स्तर बदला है, क्षेत्ररक्षण का स्तर बदला है. यह बेहतर आधारभूत ढांचा और मैदान के उचित रखरखाव से ही संभव हो पाया है. यह मैदान पर परिलक्षित होता है.

U-19 वर्ल्‍ड कप : टीम इंडिया की जीत पर बोले मास्‍टर ब्‍लास्‍टर, पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर ने भी माना लोहा

उन्होंने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और सहयोगी स्टाफ के अन्य सदस्यों की भी तारीफ की. तेंदुलकर ने कहा कि निसंदेह उनका अहम योगदान रहा. उन्होंने (द्रविड़) सहयोगी स्टाफ के साथ इसके लिये काम किया. राहुल, (कोच) पारस म्हाम्ब्रे और (क्षेत्ररक्षण कोच) अभय (शर्मा) भी इस उपलब्धि का हिस्सा रहे. इन सभी के लिये यह बड़ी उपलब्धि है.

कोलकाता पुलिस के इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेंदुलकर ने कहा कि यहां मैच खेलते हुए उन्होंने हमेशा खुद को सुरक्षित महसूस किया. कोलकाता आकर और यहां क्रिकेट खेलते हुए हमेशा वह सुरक्षित महसूस करते थे. उनकी यहां से कुछ अच्छी यादें जुड़ी हैं.

अंडर 19 विश्व कप में भारत की जीत पर बोले कपिल, नयी पीढ़ी ने दे दी है दस्तक

मंच पर विशिष्ट फुटबाल पी के बनर्जी भी बैठे थे. तेंदुलकर ने कहा कि यह वास्तव में उनके लिये सम्मान की बात है. उन्होंने (पीके बनर्जी) ने कई पीढ़ियों को खेल को अपनाने और कुछ खास करने के लिये प्रेरित किया है. अगर हमारे पास इस तरह के नायक नहीं होते तो चीजें ऐसी नहीं होती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें