19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश में क्रिकेट सट्टेबाजों से निपटने के लिये विशेष अदालत

ढाका : बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने आगामी अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के दौरान स्टेडियम परिसर में विशेष अदालत गठित करने का फैसला किया है ताकि मैच के दौरान सट्टेबाजी के दोषियों को सजा दी जा सके. बीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि 15 जनवरी से श्रीलंका और जिम्बाब्वे के खिलाफ शुरू हो रही त्रिकोणीय श्रृंखला […]

ढाका : बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने आगामी अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के दौरान स्टेडियम परिसर में विशेष अदालत गठित करने का फैसला किया है ताकि मैच के दौरान सट्टेबाजी के दोषियों को सजा दी जा सके.

बीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि 15 जनवरी से श्रीलंका और जिम्बाब्वे के खिलाफ शुरू हो रही त्रिकोणीय श्रृंखला के दौरान सट्टेबाजी में लिप्त पाये दर्शकों को मैदान में बनी अस्थायी अदालतों में पेश किया जायेगा. बीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामुद्दीन चौधरी ने कहा, सट्टेबाजी को सार्वजनिक उपद्रव की तरह माना जायेगा.

अगर कोई इसमें लिप्त पाया गया तो उसे स्टेडियम में ही तुरंत सजा दी जायेगी. बांग्लादेश में सट्टेबाजी गैरकानूनी है लेकिन क्रिकेट मैच के प्रसारण में होने वाली देरी का फायदा मैदान में मौजूद सट्टेबाज उठाते हैं. पिछले महीने संपन्न हुये बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान अधिकारियों ने लगभग 80 दर्शकों को मोबाइल से सट्टेबाजी में आरोप में मैदान से बाहर निकाला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें