मुंबई : मध्यक्रम बल्लेबाज केदार जाधव और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर दक्षिण अफ्रीका में छह मैचों की वनडे सीरीज के लिये चुनी गयी 17 सदस्यीय टीम में शामिल हैं जबकि श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में लगातार अर्धशतक जड़ने वाले लोकेश राहुल इसमें जगह नहीं बना सके. सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की एक बार फिर चयनकर्ताओं ने अनदेखी की है जिन्होंने स्पिन गेंदबाजों की युवा तिकड़ी कलाई के स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के साथ बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल पर भरोसा दिखाया है.
मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने स्पष्ट किया कि वे यादव और चहल को ज्यादा मौका देना चाहते हैं. उन्होंने यहां चयन बैठक के बाद कहा, हम चैम्पियंस ट्राफी के बाद उन्हें बार बार खिलाते रहे, हमने नये लड़कों – चहल और कुलदीप – को आजमाया और हमने अक्षर को भी लगातार मौका दिया. उन्होंने कहा, बडे मुकाबलों के साथ, वे निश्चित रुप से काफी सुधार कर रहे हैं और हम सभी को यह लगा और यह सर्वसम्मत फैसला भी है कि उन्हें लंबी भूमिका देनी चाहिए, क्योंकि वे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका समर्थन किया जाना चाहिए.