दुबई : भारतीय कप्तान मिताली राज को आईसीसी की सालाना वनडे टीम में चुना गया जबकि बायें हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट विश्व संस्था द्वारा घोषित साल की सर्वश्रेष्ठ वनडे और टी20 दोनों टीमों में जगह बनाने वाली एकमात्र क्रिकेटर रहीं. इन दोनों के अलावा हरमनप्रीत कौर को भी वर्ष की सर्वश्रेष्ठ आईसीसी महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में स्थान मिला.
आईसीसी ने वर्ष की महिला वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय टीमों की घोषणा की जिसमें इंग्लैंड की हीथर नाइट को 50 ओवर की टीम का कप्तान बनाया गया जबकि वेस्टइंडज की स्टेफाने टेलर को 20 ओवर की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया.
टीमों का चयन खिलाड़ियों के 21 सितंबर 2016 से अब तक के प्रदर्शन के आधार पर किया गया. बिष्ट एकमात्र क्रिकेटर हैं जो सालाना वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल हैं. उत्तराखंड की 31 साल की यह खिलाडी वनडे में 14वीं और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 12वीं रैंकिंग पर काबिज है जिन्होंने इस निश्चित समय के दौरान 19 वनडे मैचों में 34 विकेट और सात टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 11 विकेट चटकाये हैं.
नाइट ने अपनी टीम को 23 जुलाई को खचाखच भरे लाड्र्स में आईसीसी महिला विश्व कप में जीत दिलायी थी और उन्हें उनकी नेतृत्व क्षमता के आधार पर टीम का कप्तान चुना गया. दुनिया की शीर्ष रैंकिंग की टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज टेलर को पहली बार बनायी गयी साल की सर्वश्रेष्ठ आईसीसी महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम का कप्तान बनाया गया. वनडे टीम में पांच देशों की खिलाडी हैं, जिसमें दो आस्ट्रेलियाई (मेग लैनिंग और एलिसे पेरी), इंग्लैंड की चार खिलाडी (टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, सारा टेलर और एलेक्स हार्टले), दो भारतीय (मिताली और एकता), न्यूजीलैंड की एक (एमी सैटर्थवेट) और दो दक्षिण अफ्रीकी (डेन वान निकर्क और मारिजाने काप) मौजूद हैं. टीमें इस प्रकार हैं :
आईसीसी की सालाना सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम (बल्लेबाजी क्रम में) : टैमी ब्यूमोंट, मेग लैनिंग, मिताली राज, एमी सैटर्थवेट, एलिसे पेरी, हीथर नाइट (कप्तान), सारा टेलर (विकेटकीपर), डेन वान निकर्क, मारिजाने काप, एकता बिष्ट और एलेक्स हार्टले.
आईसीसी की वर्ष की सर्वश्रेष्ठ टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम (बल्लेबाजी क्रम में) : बेथ मूनी (विकेटकीपर, आस्ट्रेलिया), दानी वाट (इंग्लैंड), हरमनप्रीत कौर (भारत), स्टेफानी टेलर (कप्तान, वेस्टइंडीज), सोफी देविने (न्यूजीलैंड), डिएंड्रा डोटिन (वेस्टइंडीज), हेले मैथ्यूज (वेस्टइंडीज), मेगान स्कुट (आस्ट्रेलिया), अमांडा-जेड वेलिंगटन (आस्ट्रेलिया), लिया ताहुहु (न्यूजीलैंड), एकता बिष्ट.