16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

108, 57, 78; एशिया कप टीम में शामिल इस भारतीय स्टार ने मचाया UP T20 लीग में गदर

UP T20: एशिया कप 2025 टीम में शामिल भारतीय स्टार रिकू सिंह की तैयारी शानदार चल रही है. यूपी टी20 लीग में उनका बल्ला गरज रहा है. वह लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस लीग के एक मैच में रिंकू ने शतक भी जड़ा है और उसके बाद दो-दो अर्धशतक बना डाले हैं.

UP T20: शनिवार शाम के मैच में, रिंकू सिंह की टीम मेरठ मावेरिक्स को टॉस हारने के बाद पहले क्षेत्ररक्षण का न्योता मिला. कार्तिक त्यागी ने पावरप्ले के अंदर काशी रुद्र्स का स्कोर 30-2 पर ला दिया और लगातार स्ट्राइक के कारण उनकी पारी आगे नहीं बढ़ पाई. त्यागी ने 33 रन देकर 4 विकेट लिए और काशी के सलामी बल्लेबाज करण शर्मा के 61 रनों ने पारी खेली और और टीम को 8-135 के स्कोर तक पहुंचाया. मेरठ भी शुरुआत में मुश्किल में था, जब उसने स्वास्तिक चिकारा, अक्षय दुबे और ऋतुराज शर्मा के विकेट सिर्फ 26 रन पर गंवा दिए थे.

धीमी शुरुआत के बाद रिंकू ने पकड़ी रफ्तार

अब टीम को संकट से उबारने का जिम्मा रिंकू के मजबूत कंधे पर था. आखिरी विकेट रिंकू और भारत के पूर्व अंडर-23 सलामी बल्लेबाज माधव कौशिक के रूप में क्रीज पर आए. रिंकू को शुरुआत में डिफेंस और अटैक के बीच संतुलन बनाने में दिक्कत हुई और वे 20 गेंदों पर सात रन ही बना पाए, जबकि कौशिक ने उस दौरान सिर्फ सात गेंदों का सामना किया. उन्होंने 10वें ओवर में यशोवर्धन सिंह की गेंद पर चौका लगाकर इस लय को तोड़ा. पारी के दौरान पहले कौशिक ने पहल की, उसके बाद रिंकू ने लय पकड़ी.

रिंकू का लगातार शानदार प्रदर्शन

लक्ष्य का पीछा करते हुए 13वें ओवर की समाप्ति पर, रिंकू 33 गेंदों पर 25 रन बनाकर खेल रहे थे. इसके बाद उन्होंने गियर बदला और फिर उन्होंने आशीष कुमार यादव की गेंद पर तीन चौके लगाए. अगले ओवर में, उन्होंने शिवा सिंह की गेंद पर 6, 6 और 4 रन बनाए और 42 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. 16वें ओवर में, जब जीत के लिए 19 रनों की आवश्यकता थी, स्ट्राइक पर रहते हुए, उन्होंने अटल बिहारी राय की गेंद पर तीन छक्के और एक चौका लगाकर 26 गेंद शेष रहते लक्ष्य का पीछा पूरा किया.

रिंकू सिंह को मिली एशिया कप टीम में जगह

रिंकू ने 48 गेंदों पर नाबाद 78 रन बनाए, जिसमें उनकी आखिरी 11 गेंदों पर 49 रन बने. यह पारी तीन दिन पहले लखनऊ फाल्कन्स के खिलाफ 27 गेंदों में 57 रन और इसी सीजन की शुरुआत में गौर गोरखपुर लायंस के खिलाफ 48 गेंदों में 108 रन बनाने के बाद आई है. इस सीज़न में नौ मैचों में, रिंकू ने 59 की औसत और 170.52 की स्ट्राइक रेट से 295 रन बनाए हैं. मध्यक्रम के इस बल्लेबाज को राष्ट्रीय टीम में हालिया खराब प्रदर्शन के बावजूद एशिया कप के लिए भारतीय टीम में चुना गया है. पिछले 12 महीनों में उन्होंने 10 टी-20 मैचों में 21 की औसत और 130 से कम की स्ट्राइक रेट से 128 रन बनाए हैं. यूपी टी-20 में बनाए गए रनों से उनका और टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा.

ये भी पढ़ें-

PKL 2025: प्रो कबड्डी लीग का 12वां सीजन शुरू, इन चार शहरों में हो रहे मुकाबले, जानिए पूरा शेड्यूल

Asia Cup 2025 से पहले रिंकू सिंह का बल्ला गरजा, UP T20 लीग में नाबाद 78 रन ठोककर दिलाई जीत

DPL 2025: नितीश राणा की धमाकेदार पारी, वेस्ट दिल्ली को मिला फाइनल का टिकट

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel