22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आप बहुत याद आयेंगे ‘नेहरा जी?’

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा आज अपने कैरियर का अंतिम मैच खेलने वाले हैं. आज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाने टी20 मैच उनके कैरियर का अंतिम मैच होगा. आशीष नेहरा के लिए यह खुशी की बात है कि वे अपना विदाई मैच अपने होम ग्राउंड फिरोजशाह कोटला दिल्ली में खेलने वाले हैं. […]

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा आज अपने कैरियर का अंतिम मैच खेलने वाले हैं. आज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाने टी20 मैच उनके कैरियर का अंतिम मैच होगा. आशीष नेहरा के लिए यह खुशी की बात है कि वे अपना विदाई मैच अपने होम ग्राउंड फिरोजशाह कोटला दिल्ली में खेलने वाले हैं.

आशीष नेहरा ने संन्यास की घोषणा अक्तूबर महीने के 11 तारीख को की थी. नेहरा ने स्पष्ट किया था कि जब आप अच्छा खेल रहे होते हैं, उसी वक्त संन्यास ले लेना चाहिए, ताकि लोग कहें कि अभी क्यों संन्यास? मैं उस वक्त का इंतजार नहीं कर सकता जब लोग कहें कि संन्यास क्यों नहीं? आशीष नेहरा ने यह भी कहा था कि उनके संन्यास का मतलब है कि क्रिकेट के हर फारमेट से संन्यास. वे ना तो अब टेस्ट खेलेंगे ना वनडे, ना टी20 और ना ही आईपीएल.
टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं आशीष नेहरा
आशीष नेहरा अभी भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. इसलिए पूरी टीम उन्हें प्यार से ‘नेहराजी’ बुलाती है. आशीष नेहरा के बारे में कहा जाता है कि वे बहुत शांत और सीधे साधे हैं. एक बार उन्होंने कहा था कि मैं सोशल मीडिया में नहीं हूं क्योंकि मैं अभी तक नोकिया का पुराना फोन इस्तेमाल करता हूं जिसमें हरे बटन से फोन रिसीव होता है और लाल से काटा जाता है. मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं जानता. नेहरा का यह बयान जब सामने आया था , तो उन्हें लोगों ने सोशल मीडिया में ट्रोल कर दिया था.
नेहरा ने किया था 1999 में डेब्यू
आशीष नेहरा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला टेस्ट मैच श्रीलंका के खिलाफ 24 फरवरी 1999 को खेला था. वहीं पहला एकदिवसीय मैच जिंब्बावे के खिलाफ 2001 में खेला था. नेहरा ने टेस्ट में 44, ओडीआई में 157 और टी20 में 34 विकेट लिये हैं. इन्होंने एकदिवसीय मैचों में दो बार पांच विकेट लिया. कई बार चोटिल होने के कारण नेहरा के कैरियर में कई बार बाधा भी आयी, लेकिन वे हमेशा चोटों से उबरकर टीम के लिए खुद को उपलब्ध रखा.
युवराज सिंह ने नेहरा को बताया था सबसे कंजूस
युवराज सिंह और नेहरा का संबंध बहुत मधुर है. लेकिन एक बार युवराज सिंह ने कहा था कि नेहरा टीम के सबसे कंजूस लेकिन सबसे प्यारे खिलाड़ी हैं. विराट कोहली भी नेहरा से प्रभावित हैं, क्योंकि उन्हें स्कूल कैरियर के दौरान नेहरा ने प्राइज दिया था.

रिटायरमेंट से पहले बोले नेहरा ‘जी’, जडेजा और धौनी जीनियस क्रिकेटर, कोहली को ज्ञान नहीं सहयोग की जरुरत

अपने बयानों के कारण भी याद किये जायेंगे नेहरा
आशीष नेहरा को उनके बेबाक बयानों के लिए भी याद किया जायेगा. उन्होंने एक बार कहा था कि पता नहीं किसी को मेरा चेहरा पसंद क्यों नहीं, लेकिन मेरी पत्नी को मेरा चेहरा पसंद है इसलिए मैं खुश हूं. एक बार नेहरा ने कहा था, नाचना मुझे आता नहीं दो, दो वोदका लगेंगे. नेहरा का एक बयान जो बहुत चर्चित है-लोग पूछें कि संन्यास क्यों नहीं उससे पहले संन्यास ले लेना सही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel